एक बीमा योजना के फायदे तभी मिलते हैं जब पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ठीक से भरा गया हो और सभी तथ्य और रिकॉर्ड सही रखे गए हों.
बीमा एक निवेश नहीं है बल्कि आपके परिवार की सुरक्षा है. लेबर लॉ एडवाइजर के को-फाउंडर मनदीप गिल ने लोगों को बीमा के प्रति जागरूक करने की पहल की है.
मनी9 की प्रियंका संभव के साथ एक विशेष चर्चा में, गिल ने एक जागरूक बीमा खरीदार होने का महत्व समझाया और लोगों के मन में इसे लेकर बैठी गलत धारणाओं के बारे में बताया.
Q. बीमा क्षेत्र में अपनी रुचि के बारे में बताएं?
गिल: मुझे लगता है कि जिसने इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया हो वो इसके बारे में ज्यादा अच्छी तरह से बता पाएगा.
मैंने खुद बीमा से संबंधित मुद्दों का सामना किया है और इसलिए मुझे लगता है कि मैंने अपने अनुभव से जो कुछ सीखा है, उससे मैं लोगों को गाइड कर सकता हूं.
लाखों कंज्यूमर पॉलिसी खरीदते हुए ये निर्णय नहीं ले पाते कि कौन सी पॉलिसी उनके लिए सही रहेगी. इस वजह से कई बार लोग ऐसी पॉलिसी खरीद लेते हैं, जो उनके लिए उपयुक्त नहीं होती और उन्हें भारी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.
मेरे पिता ने एक ऐसी गलत पॉलिसी खरीदी थी, जहां वो भारी प्रीमियम दे रहे थे. जब हमें इसका एहसास हुआ तो हमने उस पॉलिसी को रद्द कर दिया. इसलिए, अपनी जरूरत को समझते हुए सही पॉलिसी चुनना बहुत आवश्यक है.
Q. ग्राहकों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां क्या हैं?
गिल: कई लोगों में यह गलतफहमी है कि बीमा एक निवेश है. उनका मानना है कि बीमा धन पैदा करने का सबसे सस्ता साधन है, यह एक सामान्य गलती है.
दूसरा यह है कि लोग अपने सीनियर सिटीजन पेरेंट (माता-पिता) के लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं. मेरा मानना है कि इससे बचा जा सकता है.
साथ ही, बहुत से लोग जब अपने करियर की शुरुआत में कमाई करना शुरू करते हैं तो बीमा खरीदने के महत्व को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें बीमा को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।