स्वास्थ्य सुविधाएं आए दिन महंगी होती जा रही हैं. साथ ही बदलते लाइफ स्टाइल के चलते लोगों को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप अपने लाइफ पार्टनर, बच्चों और माता-पिता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फैमिली फ्लोटर प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो इसके बारे में पहले पूरी जानकारी ले लीजिए.
इस समय कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां माता-पिता के लिए ऐड-ऑन बेनिफिट्स के साथ नई पॉलिसी का ऑप्शन दे रही हैं. हालांकि, आपको बता दें कि फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में पैरेंट्स को जोड़ना समझदारी नहीं है. ऐसा क्यों है, यह जानने के लिए आपको कुछ बातें समझनी होंगी. हेल्थ कवर खरीदते समय दो बातों का ध्यान रखना चाहिए- हेल्थकेयर की कीमत और मेडिकल इन्फ्लेशन.
परिवार का कोई भी सदस्य बीमित राशि का कर सकता है उपयोग
पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के बिजनेस हेड अमित छाबड़ा के मुताबिक, पूरी बीमा राशि फैमिली फ्लोटर प्लान में कवर किए गए परिवार के सदस्यों के बीच रहती है. कोई भी सदस्य बीमित राशि का उपयोग कर सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप 20 लाख रुपये का फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदते हैं, तो परिवार का कोई भी सदस्य बीमित राशि तक की राशि का उपयोग कर सकता है.
प्रीमियम परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति पर निर्भर करता है
हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम की कीमत इंश्योरड पर्सन की आयु पर निर्भर करती है. इसका मतलब है कि फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम आपके परिवार के सबसे बड़े सदस्य की उम्र पर निर्भर करेगा. ऐसे में वरिष्ठ नागरिक के रूप में फैमिली फ्लोटर प्लान के लिए आपको अधिक प्रीमियम चुकाना पड़ेगा. ऐसे में सलाह दी जाती है कि जब आप युवा हों, तब ही हेल्थ इंश्योरेंस करा लें. यह स्पष्ट है कि आप 50 साल की तुलना में 25 साल की उम्र में अधिक फिट होंगे. पॉलिसी खरीदते समय आपकी स्वास्थ्य स्थिति काफी हद तक प्रीमियम और सम एश्योर्ड का निर्धारण करती है. आइए इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए इन उदाहरणों को देखते हैं.
पहला उदाहरण
मान लेते हैं आपके पास 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ एक फैमिली फ्लोटर प्लान है. बीमित व्यक्तियों में आप (35 वर्ष), वाइफ (27 वर्ष) और आपका बेटा (5 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं है. ऐसे में अगर आपने स्टार हेल्थ से पॉलिसी खरीदी है, तो आपको मात्र 1,308 रुपये मासिक या सालाना 15,688 रुपये का प्रीमियम भरना होगा.
दूसरा उदाहरण
अगर इसमें माता-पिता (पिता 65 वर्ष और माता60 वर्ष) को जोड़ देते हैं, तो परिवार के वरिष्ठ सदस्य की उम्र 65 वर्ष हो जाएगी. इससे पॉलिसी के प्रीमियम में वृद्धि होगी. यहां प्रीमियम 2,788 रुपये मासिक या सालाना 33,453 रुपये तक देना पड़ सकता है. इसके अलावा, जैसे ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा सदस्य पॉलिसी द्वारा सेट की गई अधिकतम आयु तक पहुंचता है, आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाएगी.
अमित छाबड़ा के अनुसार, विशेष रूप से एक फैमिली फ्लोटर प्लान में प्रीमियम और सम एश्योर्ड, दोनों परिवार के सबसे पुराने सदस्य की उम्र से निर्धारित होते हैं. यदि परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु 26 से 40 वर्ष के बीच है तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा. आमतोर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए हमें अलग योजना खरीदनी चाहिए. सीनियर सिटीजन स्पेसिफिक प्लान्स विशेष रूप से उनकी वृद्धावस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
माता-पिता के लिए विशेष पॉलिसी खरीदते समय कुल प्रीमियम खर्च को एफेक्ट नहीं किया जा सकता है, लेकिन बीमा राशि पर प्रभाव डाला जा सकता है. उतनी ही राशि के लिए कोई बेहतर बीमा राशि प्राप्त की जा सकती है.
पहले से अगर कोई बीमारी है तो क्या करें?
हमारे बड़े बुजुर्गो को आमतौर पर पहले से मौजूद विभिन्न बीमारियां होती हैं. इनमें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज सबसे कॉमन है. ऐसे में यदि पॉलिसीधारक को पहले से मौजूद बीमारियां हैं, तो ऐसी योजनाओं के लिए प्रीमियम अधिक देना होगा क्योंकि उनके बीमार पड़ने का जोखिम भी अधिक होता है. इस प्रकार, अपने फैमिली फ्लोटर प्लान में माता-पिता को जोड़ने और प्रीमियम बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. इससे भविष्य में आपको कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
क्या परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस पर्याप्त होगा?
जब आप स्वास्थ्य बीमा योजना में माता-पिता को शामिल करते हैं, तो प्रीमियम बढ़ता है और बीमा राशि हमेशा कम होती जाती है. ऐसे में चार लोगों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की पॉलिसी पर्याप्त हो सकती है. लेकिन इसमें माता-पिता को शामिल करने की जरूरत पड़ने पर इसकी इफेक्टिवनेस कम हो जाएगी. यहां तक कि एक वर्ष में कई बार अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में बीमा राशि सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है. कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले थे, जहां पूरे परिवार को एक साथ कोरोना हो गया था.
कैसे करें पैरेंट्स के लिए प्लान का चयन
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हम कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, जिनका इलाज करवाना महंगा होता है. कई कंपनियां बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती हैं. इन्हें विशेष रूप से 55-60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए डिजाइन किया जाता है. ये बुजुर्गों को प्रभावित करने वाली कई तरह की स्थितियों को कवर करती हैं.
इस तरह की पॉलिसी का करें चयन
छाबड़ा के मुताबिक, ऐसी पॉलिसी का चयन करें जो गारंटीड कवरेज प्रदान करती हो. यह जांचें कि क्या पॉलिसी में पहले से मौजूद स्थितियों के लिए कम वेटिंग पीरियड है. मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, पास में कैशलेस सुविधा देने वाला हॉस्पिटल होना बेहतर है.
उनका कहना है कि अगर आप अभी भी पूरे परिवार (वरिष्ठ नागरिक माता-पिता सहित) के लिए एक ही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो उच्च प्रीमियम का भुगतान करने और बीमा राशि बढ़ाने के लिए तैयार रहें.