guaranteed insurance plan: गारंटीड बीमा योजना एक प्रकार की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इन इंश्योरेंस पॉलिसियों को खरीदते समय गारंटीड भुगतान की पेशकश की जाती है, जो पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान समान रहती है. भुगतान या तो एकमुश्त या कुछ तय सालों के लिए नियमित आय के रूप में हो सकता है. जब फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें रिकॉर्ड निचले स्तर पर हैं, तो ये इंश्योरेंस पॉलिसियां हाल के दिनों में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई हैं. आइए जानते हैं कुछ खास इंश्योरेंस प्लान्स के बारे में जो अलग अलग कंपनियां ऑफर कर रही हैं.
ये प्लान पॉलिसी अवधि के आखिर में एकमुश्त मैच्योरिटी पर एक गारंटीड राशि प्रदान करते हैं. बशर्ते सभी प्रीमियम का भुगतान किया जाता है और इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जिंदा रहता है.
इस विकल्प में पहले तय 10 साल से लेकर 20 सालों के बीच एक गारंटीड कमाई की गारंटी मिलती है. ये ऐसे प्लान हैं जहां पॉलिसी होल्डर पूर्व निश्चित सालों तक प्रीमियम का भुगतान करता है, इसके बाद पॉलिसी टर्म के खत्म होने के बाद उसे एक निश्चित कमाई मिलनी शुरू होती है.
इस विकल्प के तहत, प्रीमियम पूरा करने के बाद 25 सालों से 30 सालों के बीच एक लंबी अवधि के लिए गारंटीड कमाई का विकल्प मिलता है. ये पॉलिसी करीब 10 साल से 15 साल के बीच की हो सकती है, जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान 5 साल से 12 साल के बीच होता है. उदाहरण के लिए, अगर प्रीमियम पेमेंट अवधि (पीपीटी) 12 साल है और पॉलिसी अवधि 13 साल है तो गारंटीड आय का भुगतान 14वें साल से लगातार 25 साल तक किया जाता है.
कुछ ऐसी गारंटीड पॉलिसियां हैं जो आपको 99 साल की आयु तक मैच्योरिटी पर प्रीमियम की वापसी के साथ गारंटीड कमाई करने का ऑफर देती हैं. यहां न्यूनतम आयु आवश्यकता 50-60 साल से अधिक हो सकती है क्योंकि उत्पाद उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो उनकी रिटायरमेंट के करीब हैं.
यदि आप एक गारंटीड प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो जीवन के टारगेट और जीवन के उस चरण के अनुसार विकल्प में निवेश करें, जिसमें आप हैं.