बारिश का सीजन, मच्छरों का खतराः ये इंश्योरेंस प्लान देंगे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से सुरक्षा

Mashak Rakshak Plan: मच्छर से होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पडे तो मशक रक्षक पॉलिसी आपकी सहायता कर सकती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 02:57 IST
how to save yourself from mosquitos in this rainy season, these insurance plan will help you

बीमा कंपनियों ने कुछ महीने पहले ही मशक रक्षक पॉलिसी लॉन्च की है, जो कम प्रीमियम में 5 लाख तक का कवर प्रदान करती है.

बीमा कंपनियों ने कुछ महीने पहले ही मशक रक्षक पॉलिसी लॉन्च की है, जो कम प्रीमियम में 5 लाख तक का कवर प्रदान करती है.

Mashak Rakshak Insurance Plan: आज विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) है. मच्छर के काटने से कई तरह की बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. बारिश के मौसम में ऐसी बीमारियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मच्छरों के काटने से आपको डेंगू फीवर, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, जीका वायरस जैसी अन्य बीमारियां हो सकती हैं और आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपके पास मशक रक्षक बीमा प्लान (Mashak Rakshak Insurance Plan) होगा तो हॉस्पिटल में होने वाले खर्च का भुगतान बीमा कंपनी करेगी.

मशक रक्षक पॉलिसी क्या है?

भारतीय बीमा नियामक IRDAI ने 1 अप्रैल से सभी बीमा कंपनियों को मच्छरों की वजह से पैदा होने वाली बीमारियों का इलाज कराने के लिए एक सरल स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (मशक रक्षक) पेश करने का आदेश दिया था. मशक रक्षक पॉलिसी एक निश्चित लाभ आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर है, और यह पॉलिसीधारकों के लिए योजना के तहत सुनिश्चित एकमुश्त राशि का 100% प्रदान करती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 72 घंटे तक लगातार अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है. आपको 15 दिन का फ्री-लुक पीरियड मिलता है, जिस दौरान आप पॉलिसी को वापस कर सकते हैं.

कौन सी बीमारियां होती हैं कवर

डेंगू बुखार
मलेरिया
फाइलेरिया
काला अज़ारी
चिकनगुनिया
जापानी मस्तिष्ककोप
जीका वायरस

सम एश्योर्ड और पॉलिसी टर्म
इस पॉलिसी के तहत विभिन्न कंपनियां 10,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड प्रदान करती हैं. आप सिंगल या फैमिली फ्लोटर प्लान चुन सकते हैं. हालांकि, पॉलिसी की अवधि 1 वर्ष के लिए तय की जाती है, यदि आवश्यक हो तो इसे हर साल पॉलिसीधारकों द्वारा रिन्यू किया जा सकता है.

कितना है प्रीमियम

प्रीमियम का आधार सम एश्योर्ड और पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर है. फेमिली फ्लॉटर मशक रक्षक बीमा प्लान के लिए आपको सालना 3,000 तक का प्रीमियम चुकाना होता है, वहीं एक व्यक्ति को ऐसा प्लान 1,000 रूपये के प्रीमियम में मिल सकता है. व्यक्ति की उम्र 65 साल से ज्यादा हो तो ऐसा प्लान नहीं मिल सकता.

मशक रक्षक पॉलिसी के नियम

– प्रयोगशाला परीक्षण और चिकित्सा प्रक्रियाओं द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद, बीमारी के सकारात्मक निदान पर बीमा राशि प्रदान की जाती है.
– प्रत्येक बीमारी के लिए, पॉलिसीधारक को निदान कवर वर्ष में केवल एक बार दिया जाता है.
– वेक्टर जनित रोगों के लिए इस योजना के तहत कोई कटौती योग्य नहीं है और इसकी कीमत कुछ कारकों पर विचार करने के बाद बीमाकर्ता द्वारा निर्दिष्ट की जाती है.

क्या इसे खरीदना चाहिए?

सबसे पहले आपके पास एक बुनियादी व्यापक स्वास्थ्य कवर होना चाहिए, जो सभी बीमारियों से अस्पताल में भर्ती होने की लागत को कवर करती हैं और विशिष्ट बीमारियों तक सीमित नहीं हैं. वेक्टर जनित योजनाओं के लिए बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं. वे व्यापक कवरेज और अधिक लचीलापन प्रदान करते हैं.

यदि मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के अलावा अतिरिक्त कवर के रूप में इसे खरीदा जाता है, तो मशक रक्षक पॉलिसी अपने एकमुश्त भुगतान के साथ आय के नुकसान की भरपाई कर सकती है, जबकि मानक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करती है.

Published - August 20, 2021, 02:57 IST