ज्यादा प्रीमियम के कारण हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले रहे हैं? इन टिप्स से होगी बचत

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कॉस्ट कम करने के लिए आपको कम उच्च स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनना चाहिए. नो-क्लेम बोनस का फायदा उठाना नहीं भूलना चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 29, 2021, 03:04 IST
How to Reduce Premium Cost in Health Insurance, these tips will help you

Pixabal - आपको पूरे परिवार के लिए फेमिलि फ्लॉटर प्लान ही लेना चाहिए और टॉप-अप से कवरेज बढ़ाना चाहिए.

Pixabal - आपको पूरे परिवार के लिए फेमिलि फ्लॉटर प्लान ही लेना चाहिए और टॉप-अप से कवरेज बढ़ाना चाहिए.

Tips to Reduce Premium Cost in Health Insurance: मेडिकल इंफ्लेशन के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी महंगा हो रहा हैं. कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस से जुडे़ नियमों में काफी बदलाव आए हैं और सरकार ने कुछ नीतियों को बदला है. इस कारण कंपनियों ने प्रीमियम की दर बढ़ा दी है. महंगे प्रीमियम के कारण कई लोग इसे खरीदने से दूर रहते हैं, लेकिन आप यदि कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो अपने हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम खर्च कम कर सकते हैं. आप यहां बताई गई कुछ टिप्स से इस कॉस्ट को कम कर सकते हैं. याद रखें, प्रीमियम को कम करने के चक्कर में आपका कवरेज पर्याप्त रहे ये भी ध्यान में रखना चाहिए.

कम उम्र और तंदरुस्ती का उठाएं फायदा

बीमा कंपनी आपकी उम्र और तंदुरस्ती ध्यान में लेने के बाद प्रीमियम तय करती है, इसलिए कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का फायदा उठाएं. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है प्रीमियम भी बढ़ता है. 25 साल के व्यक्ति को 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर करीब 15,000 रुपये के प्रीमियम में मिल जाता है, वहीं 40 साल के व्यक्ति को 25,000 रुपये तक चुकाना पड़ता है.

उच्च स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनें

स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनने से बीमाकर्ता का दायित्व कम हो जाता है, इसलिए आपका स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम भी कम आता है. डिडक्टिबल एक निश्चित राशि होती है, जो पॉलिसीधारकों को बीमा पॉलिसी के भुगतान से पहले मेडिकल खर्च या प्रीमियम के तौर पर जमा करानी होती है.

फैमिली फ्लोटर है बेहतर

पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा से कवर करना हैं, तो फैमिली मेडिक्लेम प्लान ही लेना चाहिए. चूंकि एक परिवार के कई सदस्य एक ही योजना के अंतर्गत कवर होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम अपने आप कम हो जाता है. बीमा कंपनियां ऐसे प्लान में परिवार के दो से अधिक सदस्यों को शामिल करने पर 5-15 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर करती हैं.

माता-पिता के लिए अलग प्लान लें

अगर आपके माता-पिता की उम्र 50 साल या उससे अधिक है तो उन्हें अपने फैमिली फ्लोटर प्लान में शामिल न करें, उनके लिए अलग प्लान लेना ही किफायती रहेगा क्योंकि फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में परिवार के सबसे अधिक उम्र वाले व्यक्ति के आधार पर प्रीमियम तय किया जाता है.

ऑनलाइन विकल्प चुनें

ऑनलाइन मिलने वाले हेल्थ प्लान की प्रशासनिक लागत कम होती है, और आपको एजेंट कमीशन एवं दूसरे शुल्क से भी छुटकारा मिल जाता है.

नो-क्लेम बोनस

एक साल तक कोई क्लेम नहीं करने पर बीमा कंपनी आपको नो-क्लेम बोनस (NCB) देती है. इस बोनस से प्रीमियम बढ़ाए बिना अतिरिक्त कवरेज प्राप्त कर सकते हैं. क्लेम ना करने की स्थिति में 20% से लेकर 50% तक का NCB मिल सकता है. कुछ कंपनियां NCB के तहत प्रीमियम पर डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं.

लंबी अवधि की पॉलिसी खरीदें

आप बहु-वर्षीय प्रीमियम भुगतान शर्तों को चुन कर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. यदि आप एक बार में दो या अधिक वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो 5%-15% तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

कम सम इंश्योर्ड वाली पॉलिसी चुनें

पॉलिसी की शुरुआत में, आप कम सम इंश्योर्ड पसंद करते है तो कम प्रीमियम चुकाना होगा, फिर समय के साथ राशि बढ़ा सकते हैं. इस तरह, आप अपनी पॉलिसी को और अधिक किफायती बना सकते हैं.

टॉप-अप प्लान पसंद करें

बेसिक हेल्थ प्लान के कवरेज को बढ़ाने के लिए एक और बेसिक हेल्थ प्लान लेने से बेहतर ये है कि आप उस पर टॉप-अप लें. बड़ा प्रीमियम भुगतान किए बिना उच्च कवरेज प्राप्त करने के लिए टॉप-अप प्लान उपयोगी होते हैं.

Published - September 29, 2021, 03:04 IST