इन तरीकों से कम कर सकते है कार इंश्योरेंस की प्रीमियम कॉस्ट को कम

आपकी पॉलिसी का प्रीमियम कार की IDV पर आधारित है. अगर आप इसे बढ़ाएंगे तो प्रीमियम बढ़ेगा और अगर घटाएंगे तो प्रीमियम घटेगा.

car, car insurance, insurance premium

Representative image, आपको नो-क्लेम बोनस का फायदा लेकर कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कोस्ट कम करना चाहिए.

Representative image, आपको नो-क्लेम बोनस का फायदा लेकर कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कोस्ट कम करना चाहिए.

Car Insurance Premium Cost: भारत में थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस आवश्यक है इसलिए भी और अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए भी कार इंश्योरेंस लेना ही चाहिए. अगर आपके पास छोटी कार है तो प्रीमियम का बोज उतना ज्यादा नहीं होता है, लेकिन एसयुवी जैसी बडी गाडीयों का बीमा का प्रीमियम काफी ज्यादा होता है. कार इंश्योरेंस के प्रीमियम के पीछे कई कारक होते है. वाहन का प्रकार, IDV (बीमाकृत घोषित मूल्य), कार की आयु, इंजन की घन क्षमता और भौगोलिक क्षेत्र जैसे फैक्टर के आधार पर का का प्रीमियम तय होता है. अगर आप आईडीवी बढाएंगे तो प्रीमियम बढे़गा और अगर उसे घटाएंगे तो प्रीमियम घटेगा.

प्रीमियम कॉस्ट में क्या होता है शामिलः

कार इंश्योरेंस के प्रीमियम में तीन चीजों का कवर शामिल होता है. थर्ड पार्टी कवर, जो भारत में आवश्यक है. पर्सनल एक्सिडंट कवर और ओडी (Own Damage) कवर. यदि आप दूसरी राइडर या एड-ओन शामिल करते है तो प्रीमियम कोस्ट उपर जा सकती है. प्रीमियम कोस्ट को कम करने के लिए आप नो-क्लेम बोनस और कुछ सेफ्टी फीचर्स इंस्टोलेशन का फायदा ले सकते है.

नो-क्लेम बोनस

आप पूरे साल में एक भी क्लेम नहीं करते तो बीमा कंपनी आपको नो-क्लेम बोनस (NCB) का लाभ प्रदान करती है. इसका फायदा लेने के लिए आपको यदि कोई छोटा खर्चा आता है तो उसके लिए क्लेम नहीं करना चाहिए. मान लीजिए, आपकी कार की लाइट तूट गई है तो लोकल मीकेनिक के पास सस्ते में रिपेर हो जाएगी, लेकिन उसके लिए क्लेम करेंगे तो NCB का फायदा नहीं मिल पाएगा. NCB हर साल बढता है, जो 10-50 फीसदी तक हो सकता है. पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त इसका फायदा अवश्य ले.

संचित बोनस का फायदाः

जब आप कार बेच रहे है तब आपने खरीदा बीमा अपने नाम कर लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको संचित बोनस आपके द्वारा खरीदी गई नई कार में स्थानंतरित करने का फायदा मिलेगा. याद रखें, कार कार बीमा खरीदार व्यक्ति के साथ जुडा है, कार के साथ नहीं.

डिडक्टिबल का उपयोगः

जब आप क्लेम करते है तब चुकाए जाने वाले कटौती योग्य घटक (डिडक्टिबल अमाउंट) का उपयोग अपनी कार बीमा का प्रीमियम कम करने के लिए कर सकते हैं. लेकिन, उतना ही भुगतान करें जितना आप कर सकते हैं, यदि आप बहुत अधिक भुगतान करते हैं, तो बीमा का उद्देश्य विफल हो जाता है. डिडक्टिबल अमाउंट का एक निश्चित प्रतिशत होता है, जो बीमाधारक को खुद देना पडता है. बीमाधारक महंगे डिडक्टिबल देकर बचत कर सकता है. क्लेम करते समय अगर आप ज्यादा डिडक्टिबल देंगे तो आपकी बीमा कंपनी बाद में आपको प्रीमियम पर छूट देगी.

ऑनलाइन से होगा फायदाः

बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना ज्यादा किफायती है क्योंकि इसमें बीच के सारे खर्चे बच जाते है. एजेंट, कागजी कार्यवाही पूरी तरह से हटने पर आपका प्रीमियम कम हो जाते है. सभी सामान्य बीमा कंपनियां ऑनलाइन कवर प्रदान करती हैं. ऑटो कंपनियां ‘मुफ्त’ बीमा भी देती हैं, लेकिन यह आम तौर पर केवल पहले वर्ष के लिए मुफ़्त है. यदि आप कार को मोडिफाय करते हैं, तो बीमा इसे कवर नहीं करेगा.

सेफ्टी फीचर्स से होगा फायदाः

अपनी कार में सुरक्षा सुविधाओं को स्थापित करना महत्वपूर्ण है. गियर लॉक, स्टीयरिंग लॉक या एंटी-थेफ्ट अलार्म खरीदकर आप अपने वार्षिक बीमा प्रीमियम को 5% तक कम कर सकते हैं. यदि आप WIAA जैसे निकायों से जुड़े हुए हैं, तो आप विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Published - July 31, 2021, 04:55 IST