Mobile Insurance: डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति की जेब में 15,000 रुपये का फोन अब आम बात हो गई है, ऐसे में सभी को फोन के गीरने या स्क्रीन डेमेज होने की चिंता भी सताती है, फिर चाहे गोरिल्ला ग्लास लगा ले या मजबूत कवर चढा ले. आंकडो के मुताबिक, 90% लोग महीने में कम से कम एक बार फोन गीराते है और 50% से ज्यादा स्क्रीन डेमेज करने वाले लोगो का प्रमाण 35% है. ऐसे नुकसान से बचने के लिए आप मोबाइल इंश्योरेंस ले सकते हैं.
कितने में पड़ता है मोबाइल इंश्योरेंस
आपके स्मार्टफोन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचे या चोरी हो जाए तो उसे कवर करने के लिए यदि आप 1 साल का प्लान खरीदना चाहते है तो यहां दिए गए टेबल के मुताबिक चार्ज चुकाना होगाः
स्मार्टफोन इंश्योरेंस का कवरेज और बेनिफिट
मोबाइल इंश्योरेंस लेने से आपको कैशलेस रिपेरिंग सर्विस का फायदा मिलता है. कंपनियां आपके घर आकर फोन ले जाती है और ठीक करके वापस भी दे जाती है. आपको क्लाउड स्कैन, कॉल मेनेजमेंट, बैटरी ऑप्टिमाइज़र जैसे बेनिफिट भी ऑफर किए जाते है. यह कंपनियां टेक्नोलॉजी के जरिए आपके खोए हुए फोन को ढूंढने या लॉक करने के लिए वायरस/स्पैम संदेशों को ट्रैक करती है और उन्हें डिलिट कर देती है.
– चोरी, स्नैचिंग, डकैती आदि को कवर किया जाता है.
– टूटी, फटी, बिखरी हुई स्क्रीन कवर होती है.
– मदरबोर्ड की क्षति और खराबी को कवर किया जाता है.
– कैमरा, सेंसर, स्पीकर को नुकसान होने का कवर मिलता है.
– कोई भी तरल क्षति (पानी, चाय आदि) होती है उसे कवर किया जाता है.
– रिपैर या रिप्लेसमेंट की गारंटी. कंपनी इसे समय पर ठीक नहीं कर पाती तो आपको फ्री रिप्लेसमेंट मिलता है.
– आपको बीमा योजना के साथ मुफ़्त एक्स्टेंडेड वॉरंटी मिलती है.
– 1 साल से ज्यादा अवधि के प्लान में दावा न करने की स्थिति में 50% और 25% रिफंड मिलता है.
– प्रति वर्ष 6 क्लेम के लिए कैशलेस सुरक्षा, प्रति वर्ष 10% की न्यूनतम डेप्रिशिएशन.
कौन सी कंपनियां देती हैं मोबाइल इंश्योरेंस
SyncNScan: यह कंपनी आपके मोबाइल डिवाइस को हिंसक तरीकों से चोरी और क्षति से बचाने के लिए बीमा सुरक्षा देती है. इनका सिस्टम ओटोमेटिकली डेटा का बैकअप लेता है और जरूरत पड़ने पर इसे रिस्टोर करता है.
Times Global Insurance: यह कंपनी लिक्विड डेमेज, स्क्रीन डेमेज, डिवाइस की चोरी, खराबी, डिस्प्ले / कैमरा समस्या, आकस्मिक क्षति, या ब्रेकडाउन के लिए कवरेज देती है. आपको नो-क्लेम बोनस का भी लाभ मिलता है.
OneAssist: यह एक वन-स्टॉप-शॉप प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल फोन को बीमा सुरक्षा प्रदान करती है.
OnsiteGo: आपके फोन की मेन्युफेक्चरिंग वॉरंटी समाप्त होने के बाद भी यह कंपनी आपके फोन को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके प्लान में भौतिक या तरल क्षति का कवरेज भी शामिल है.
AppsDaily: यह कंपनी ऐप के माध्यम से मोबाइल फोन के लिए एन्टि-थैफ्ट प्रोटेक्शन प्रदान करती है.
क्लेम प्रोसेसः
ऐसे प्लान के लिए पेमेंट करने के बाद प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए आपको स्मार्टफोन के बिल और IMEI नंबर स्पष्ट दिखे ऐसी फोटो कंपनी को भेजनी होती है. क्लेम करने से पहले आपको लापता फोन के चोरी या गुम होने के 24 घंटों के भीतर FIR दर्ज करनी होगी, उसकी कॉपी और दावा सूचना दस्तावेजों को 48 घंटों के भीतर कंपनी में भेजने पड़ते है.