Home Insurance: अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. इसके लिए आप बड़ी रकम इकट्ठी करते हैं और होम लोन भी लेते हैं. ऐसे में घर आपके जीवनभर की कमाई और एसेट का बड़ा हिस्सा होता है. इस वजह से आपको अपने घर की सुरक्षा का भी इंतजाम करना चाहिए. मसलन, आग या किसी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए आपको अपने घर का इंश्योरेंस (Home Insurance) कराना चाहिए. इसके लिए आपको एक सही पॉलिसी का चुनाव करना जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि घर के इंश्योरेंस (Home Insurance) के लिए एक उचित पॉलिसी आप कैसे ले सकते हैं.
घर के इंश्योरेंस के लिए पॉलिसी लेना आसान काम नहीं है. कई दफा लोग अच्छी तरह से रिसर्च नहीं करते हैं और ऐसे में सही जानकारी न होने की वजह से गलत पॉलिसी ले लेते हैं. सही होम इंश्योरेंस लेने में कई फैक्टर काम करते हैं.
पॉलिसी की बेहतर समझ के लिए बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन खरीदारी के विकल्प का सहारा लें. इसमें आप अच्छी तरह से अलग-अलग पॉलिसीज का चुनाव कर सकते हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही (Home Insurance) पॉलिसी चुन सकते हैं.
आपको अपने घर के लिए सबसे मुफीद इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों की साइट पर जाना चाहिए और उनकी पॉलिसीज और ऑफर्स को पढ़ना चाहिए. इससे आपको इन पॉलिसीज की प्राइसिंग और फीचर्स के लिहाज से तुलना करने में आसानी होगी.
घर के लिए इंश्योरेंस (Home Insurance) लेते वक्त आपको बीमा कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी देखना चाहिए. अगर किसी भी वजह से बीमा कंपनी को किसी वित्तीय दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो इससे आपके क्लेम के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. बीमा कंपनी के वित्तीय बैकग्राउंड को चेक करें. इनकी क्लेम हिस्ट्री पर नजर डालें. साथ ही देखें कि कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो कैसा है. इससे आपको सही इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करने में मदद मिलेगी.
मौजूदा वक्त में ज्यादातर बीमा कंपनियां पॉलिसी को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करने की इजाजत देती हैं. इनमें आपको ऐड-ऑन मिलते हैं. हालांकि, इनके लिए आपको अलग से थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, आपको अपनी जरूरत को देखते हुए होम इंश्योरेंस पॉलिसी (Home Insurance) को कस्टमाइज कराना चाहिए.
इसके बाद आपको पॉलिसी की खरीदारी करनी चाहिए. ऑनलाइन पॉलिसी लेने में आप कुछ पैसे अतिरिक्त बचा सकते हैं. चूंकि, घर हर परिवार की एक बड़ी संपत्ति होती है, ऐसे में इसका इंश्योरेंस (Home Insurance) बेहद जरूरी कदम है जो कि आपको एक जरूरी सुरक्षा मुहैया कराता है.