Health Policy: जीवन में आएं ये पड़ाव तो पॉलिसी की समीक्षा करने की जरूरत 

Health Policy: जीवन में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जब मौजूदा पॉलिसी की समीक्षा करनी होती है. इनमें शादी, बच्चे का जन्म, बुजुर्ग होते माता-पिता शामिल हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 24, 2021, 02:57 IST
Aarogya Sanjeevani Policy:

इस पॉलिसी के तहत वयस्कों के लिए एंट्री की ऐज लिमिट 18 साल से 65 साल है. बच्चों के लिए जब आप फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदते हैं, तो यह तीन महीने से लेकर 25 साल तक का होता है.

इस पॉलिसी के तहत वयस्कों के लिए एंट्री की ऐज लिमिट 18 साल से 65 साल है. बच्चों के लिए जब आप फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदते हैं, तो यह तीन महीने से लेकर 25 साल तक का होता है.

Health Policy: बीते कुछ वर्षों में हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत को बढ़ावा मिला है. कोविड-19 के बाद से, इस चर्चा ने जोर पकड़ा है कि भारतीय मध्यम वर्ग के लिए हेल्य़ कवर कितना किफायती है. इस महामारी के कारण Health इंश्योरेंस Policy उत्पाद काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इस बात में कोई शक नही है कि आज के दौर में ऐसे प्लान रखना बहुत आवश्यक हो गए हैं. अधिकतर लोग, फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, और इसे पर्याप्त समझते हैं. किंतु, जीवन में बहुत आपात स्थितियां भी आती हैं. और समय के साथ आपको लग सकता है कि मौजूदा कवर आपके और आपके परिवार के लिए पर्याप्त न हो. इसलिए समय-समय पर इन पॉलिसियां में मिल रही सुविधाओं की समीक्षा करनी चाहिए.

समीक्षा के लाभ

जीवन के नियमित अंतराल में मौजूदा बीमित राशि का पुनर्मूल्यांकन बहुत आवश्यक है. समय के साथ आपकी उम्र बढ़ती है और आपके परिवार में नए सदस्य भी आते हैं.

हो सकता है कि 2010 में आपने अपने तीन सदस्य परिवार के लिए जो फैमिली फ्लोटर प्लान लिया हो, वह 2021 में पर्याप्त न हो.

महंगाई और बढ़ते मेडिकल खर्च को ध्यान में रखते हुए बीमित राशि को बढ़ाना आवश्यक हो जाता है. साथ ही, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के पुनर्मूल्यांकन से कभी-कभी मौद्रिक फायदा भी होता है.

हो सकता है कि आपको मौजूदा पॉलिसी की तुलना में कम कीमत पर कोई बेहतर उत्पाद मिल जाए. इसकी वजह यह है कि बीमा उद्योग में लगातार बदलावा आता रहता है, क्योंकि यह अधिक से अधिक लोगों को अपने दायरे में लाना चाहता है. कई कंपनियां कुछ शर्तों पर फैमिली डिस्काउंट भी देती हैं.

समीक्षा का सही समय?

इस बात की हमेशा सलाह दी जाती है कि जहां आप निवेश कर रहे हैं उस क्षेत्र के बारे में नई जानकारियां प्राप्त करते रहना चाहिए.

जीवन में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जब आपको मौजूदा पॉलिसी की समीक्षा करनी होती है. इनमें आपकी शादी, बच्चे का जन्म, बजुर्ग होते माता-पिता वगैरह शामिल हैं.

इन स्थितियों में आपके खर्च में बदलाव आता रहता है. लाइफ स्टाइल भी बदलता है. इसके अलावा, यदि आप मौजूदा बीमा कंपनी से संतुष्ट नहीं हैं, तो भी आपको हेल्थ पॉलिसी की समीक्षा करनी चाहिए.

आपको यह जरूर जानना चाहिए लंबी अवधि के निवेश तभी लाभदायक होते हैं जब समय-समय पर आप इनकी समीक्षा करते हैं.

Published - September 24, 2021, 02:57 IST