अधिक हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से हैं परेशान? ये है प्रीमियम की कॉस्‍ट को कम करने के तरीके

Health Insurance: फैमिली मेडिक्लेम प्लान से आप कम खर्च में पूरे परिवार को कवर कर पाएंगे. क्‍योंकि कई सदस्य एक ही योजना के अंतर्गत आते हैं

HEALTH INSURANCE, TOP UP PLAN. PREMIUM, BASIC HEALTH PLAN, COVERAGE, claim

इंश्योरेंस कंपनी को यह समझाने की जिम्मेदारी आती है कि अस्पताल में भर्ती के बिना उसका इलाज करना असंभव है

इंश्योरेंस कंपनी को यह समझाने की जिम्मेदारी आती है कि अस्पताल में भर्ती के बिना उसका इलाज करना असंभव है

Health Insurance Premium: कोरोना के बाद हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की कॉस्ट बढ़ गई है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे प्रीमियम की कॉस्‍ट को कम कर सकते हैं.

कम उम्र का फायदा उठाएं

कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से फायदा होगा. क्योंकि बीमा कंपनी आपकी उम्र को ध्यान में लेने के बाद प्रीमियम तय करती है. उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, प्रीमियम भी बढ़ता है.

25 साल के व्यक्ति को 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर सालाना 15,000 रुपये से कम प्रीमियम में मिल जाता है. वहीं, 40 साल के व्यक्ति को इसके लिए 25,000 रुपये तक चुकाना होता है.

ऑनलाइन खरीद करें

आज पॉलिसी की ऑनलाइन खरीद करना चलन में हैं. कंपनियों को इस माध्‍यम से इंश्‍योरेंस पॉलिसी बेचना सस्‍ता पड़ता है. ऑनलाइन मिलने वाले हेल्थ प्लान की लागत कम होती है और विभिन्‍न छूट भी मिल जाती है.

फैमिली फ्लोटर प्लान पसंद करें

फैमिली मेडिक्लेम प्लान से आप कम खर्च में पूरे परिवार को कवर कर पाएंगे. क्‍योंकि परिवार के कई सदस्य एक ही योजना के अंतर्गत आते हैं, इसलिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम अपने आप कम हो जाता है.

सभी फैमिली फ्लोटर प्लान जीवनसाथी और बच्चों को कवरेज प्रदान करते हैं. बीमा कंपनियां परिवार के 2 से अधिक लोगों को जोड़ने पर 5-15 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर करती हैं.

हालांकि, अगर आपके माता-पिता की उम्र 50 साल या उससे अधिक है, तो उन्हें अपने फैमिली फ्लोटर प्लान में शामिल ना करें, उनके लिए अलग प्लान लें. ऐसा इसलिए क्योंकि फैमिली फ्लोटर का प्रीमियम सबसे अधिक उम्र वाले शख्स के आधार पर तय होता है.

कम सम इंश्योर्ड वाली पॉलिसी चुनें

पॉलिसी की शुरुआत में, आप कम सम इंश्योर्ड पसंद करते हैं, तो कम प्रीमियम चुकाना होगा. फिर समय के साथ राशि बढ़ा सकते हैं. इस तरह, आप अपनी पॉलिसी को और अधिक किफायती बना सकते हैं.

नो-क्लेम बोनस का उपयोग करें

यदि आपने पिछले साल कोई भी क्लेम नहीं किया होगा तो कई बीमा कंपनियां ऐसे पॉलिसीधारकों को नोन-क्लेम बोनस देती है. इस बोनस से प्रीमियम बढ़ाये बिना अतिरिक्त कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

पॉलिसी खरीदते समय, जांच लें कि बीमा कंपनी नो-क्लेम लाभ और लाभ की मात्रा प्रदान करती है या नहीं. बहुत सी इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम ना करने की स्थिति में 20% से लेकर 50% तक का नो क्लेम बोनस देती हैं.

कुछ कंपनियां नो क्लेम बोनस के बजाए प्रीमियम पर डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं.

लंबी अवधि की पॉलिसी खरीदें

प्रीमियम का भुगतान आमतौर पर सालाना होता है, लेकिन आप बहु-वर्षीय प्रीमियम भुगतान शर्तों को चुन कर डिस्काउंट का फायदा ले सकते है.

यदि आप एक बार में दो या अधिक वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो 5%-15% तक का डिस्काउंट मिल सकता है. प्रीमियम काफी कम हो जाता है और आपको हर साल प्रीमियम चुकाने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है.

टॉप-अप प्लान पसंद करें

बड़ा प्रीमियम भुगतान किए बिना उच्च कवरेज प्राप्त करने के लिए टॉप-अप प्लान बेहद उपयोगी होते हैं. बेसिक हेल्थ प्लान के कवरेज को बढ़ाने के लिए एक और बेसिक हेल्थ प्लान लेने से बेहतर ये है कि आप उस पर टॉप-अप ले लें.

Published - July 2, 2021, 03:53 IST