हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्‍त ये गलतियां पड़ेंगी बहुत भारी

Health Insurance: ज्यादातर जरूरतों को समझें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं. ऐसे में कभी ज्यादा कवरेज मिलता है तो कभी कम मिलता है.

Health Insurance:

IMAGE: PIXABAY, हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखिए कि कहीं इमरजेंसी के वक्त आप ज्यादा को-पेमेंट और कम रूम रेंट की लिमिट में न फंस जाएं. ऐसी लापरवाही क्लेम के वक्त आप पर भारी पड़ सकती है.

IMAGE: PIXABAY, हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखिए कि कहीं इमरजेंसी के वक्त आप ज्यादा को-पेमेंट और कम रूम रेंट की लिमिट में न फंस जाएं. ऐसी लापरवाही क्लेम के वक्त आप पर भारी पड़ सकती है.

Insurance: आज के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस (Insurance) पॉलिसी हर व्यक्ति के लिए एक जरूरत बन गया हैं. मार्केट में मौजूद ढेरों इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ पॉलिसीज पर अलग-अलग ऑफर्स दे रही हैं, लेकिन इनमें से सही पॉलिसी का चुनाव आसान नहीं है. ज्यादातर लोग बिना अपनी जरूरतों को समझें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं. जिसकी वजह से कभी उन्हें ज्यादा कवरेज मिलता है तो कभी कम कवरेज मिलता है. ऐसे में आपको पॉलिसी लेते वक्त कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

कवरेज का समझें गणित

ज्यादातर लोग बिना अपनी जरूरतों को समझें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं. जिसकी वजह से कभी उन्हें ज्यादा कवरेज मिलता है तो कभी कम कवरेज मिलता है.

पालिसी क्लेम के वक़्त कवरेज पर मिलने वाली रकम की वैल्यू सबसे ज्यादा प्रीमियम के मूल्य पर निर्भर करती है, इसलिए अगर आप ज्यादा कवरेज इंश्योरेंस वाला पॉलिसी लेते हैं तो कई बार आप अनावश्यक रूप से ज्यादा पैसे खर्च करते हैं.

वहीं, दूसरी ओर अगर आप कम कवरेज वाली पॉलिसी लेते हैं तो आप को कम कवरेज मिलेगा इससे इलाज के दौरान आपका फाइनेंसियल बजट बिगड़ सकता है.

सही जानकारी होना जरूरी

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि अपनी मेडिकल हिस्ट्री और करंट हेल्थ स्टेटस का ब्योरा जरूर दें.

इंश्योरेंस के लिए प्रपोजल फॉर्म लेते समय अपनी किसी भी बीमारी के बारे में छुपाए नहीं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मेडिकल कवरेज में ज्यादा फायदा नहीं होगा.

जरूरत के हिसाब से लें हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस हमेशा अपनी जरूरतों के आधार पर ले इसलिए सबसे पहले अपनी हेल्थ स्टेटस और हिस्ट्री की डिटेल इकट्ठा करें इसके बाद ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अप्लाई करें.इस प्रक्रिया से इंश्योरेंस क्लेम के समय आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.

इस बात को न करें नजरअंदाज

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय जिस तरह कवरेज में मिलने वाली चीजों की जानकारी जरूरी है. इसी तरह इसमें कौन सी चीजें शामिल नहीं है इस बात की दी इंफॉर्मेशन रखना जरूरी है क्योंकि ज्यादातर लोग इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं मगर क्लेम के वक्त यह डिटेल्स काम आ सकती है.

तुलना है जरूरी

मार्केट में मौजूद हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी में ग्राहकों को कई सारे ऑफर देती हैं. लेकिन ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि लोग अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को जल्दी बदलना नहीं चाहते हैं.

लेकिन बेहतर ऑफर हासिल करने के लिए अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले ऑफरों की तुलना जरूर करनी चाहिए.

इससे आपको ज्यादा फीचर्स और फायदे मिलेंगे. इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों की शर्तें और उनके डिटेल्स के बारे में भी आपको जानकारी हासिल होगी. इससे आपको हेल्थ insurance पालिसी चुनने में आसानी होगी.

Published - August 20, 2021, 04:09 IST