VIDEO: सिर्फ 400 रुपए के प्रीमियम पर मिलेगा 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, जानें जरूरी बातें

Health Insurance plan- मिडिल क्लास के लिए एक परफेक्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है. 25-30 की उम्र में ही 1 करोड़ का प्लान खरीद लें.

Insurance, Health Insurance, Policy Bazaar, 1 Crore Healthe Plan, Insurance Premium, Covid Insurance, Buy Health Plan online

इंश्योरेंस (Insurance) केवल एक ज़रूरी खर्च नहीं बल्कि आपका सुरक्षा कवच है. इसीलिए जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट चुनें लेकिन कैसे? आपकी इस समस्या का हल हमने ढूंढ निकाला है. इंश्योरेंस की बारीकियों को समझने के लिए हम लेकर आए हैं इंश्योरेंस की बात PolicyBazaar के साथ. हमारी इस खास सीरीज में इंश्योरेंस के अलग-अलग पहलू पर एक्सपर्टस की राय लेंगे. समझेंगे कौन सा इंश्योरेंस हैं सही, इसे खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल रखें. ताकि आप सही इंश्योरेंस कवर चुन सकें. सबसे पहले बात करेंगे हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance plan) की.

कोविड जैसे संकट ने हमें बताया कि हेल्थ इमरजेंसी (Health Emergency) कभी भी आ सकती है और हम सबको एक बार टोटलना पड़ा कि हम इसके लिए कितने तैयार हैं. इलाज का बढ़ता खर्चा किसी के भी बटुए को बदहाल कर सकता है. लेकिन, अगर आप अनदेखे मौकों को लिए अपनी तैयारी एडवांस में कर लें तो आप और आपका परिवार बेहतर तरीके से बुरे वक्त का सामना कर पाएगा. क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 400 रुपए के मंथली प्रीमियम आपको एक करोड़ का मोटा हेल्थ कवर (Health Cover) दे सकता है. आज यही समझते हैं कि 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्यों लेना चाहिए और इसमें आपको कौन-कौन से बेनेफिट मिलते हैं. इस पर हमने पॉलिसी बाज़ार के बिजनेस हेड-हेल्थ अमित छाबड़ा से बात की.

क्यों लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान?
अमित छाबड़ा के मुताबिक, इंडिया में 60% मेडिकल खर्च का बोझ मरीज की पॉकेट से जाता है. मतलब हॉस्पिटल के खर्च का 60 फीसदी खर्च खुद मरीज उठाता है. कोविड के दौरान हमने देखा कि एक झटके में लोगों का 10-20 लाख रुपए का बिल बन गया. मिडिल क्लास के लिए यह बिल काफी भारी पड़ता है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदना बहुत जरूरी है. यह आपके बढ़ते स्वास्थ्य खर्चों को कवर करने में मदद करता है. इससे मेडिकल बिल और अस्पताल के खर्च चुकाने में मदद मिलती है. कोविड के समय पर लोगों को अपनी FD जैसी सेविंग्स तोड़नी पड़ी. अगर हेल्थ इंश्योरेंस होता तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस प्रीमियम भरने के लिए खोलें रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, प्रणब मुखर्जी के LIC एजेंट ने दी सलाह

1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ही क्यों चुनें?
पॉलिसी बाज़ार के छाबड़ा के मुताबिक, आप 5-10 लाख रुपए का हेल्थ प्लान (Health Insurance Plan) लेते हैं, उसका प्रीमियम भी 3000-4000 रुपए सालाना रहता है. लेकिन, 1 करोड़ का प्लान में भी प्रीमियम बहुत ज्यादा नहीं है. इसलिए 5-10 लाख के बजाए 1 करोड़ रुपए का प्लान लेना बेहतर है. कुछ एक्स्ट्रा रकम देकर 1 करोड़ के प्लान का फायदा उठा सकते हैं. छोटे अमाउंट में ही आपको बड़े कवर वाला इंश्योरेंस मिल रहा है. 1 करोड़ का हेल्थ प्लान आपके अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्चे को पूरी तरह से मैनेज कर देता है. बड़ी से बड़ी बीमारी में भी खर्च इंश्योरेंस कंपनी देगी.

कितने प्रीमियम पर मिलेगा 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस?
छाबड़ा के मुताबिक, अगर आप 25 की उम्र से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance plan) लेते हैं तो सिर्फ 400 रुपए का प्रीमियम देना होगा. वहीं, 35 की उम्र में फैमिली प्लान लेने पर 1200 रुपए का प्रीमियम जाएगा. खास बात यह है कि सिर्फ 1200 रुपए के प्रीमियम में आपको 1 करोड़ रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मिलेगा, जिसमें सभी बीमारियां कवर होंगी. मतलब आपको एक ही प्लान में कई तरह के कवर मिलते हैं.

किसे लेना चाहिए 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस?
अमित छाबड़ा के मुताबिक, 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance Plan) सबके लिए है. मिडिल क्लास के लिए एक परफेक्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है. 25-30 की उम्र में ही 1 करोड़ का प्लान खरीद लें. शादी से पहले या बाद में भी प्लान ले सकते हैं.

कैसे खरीदें 1 करोड़ का प्लान?
हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने पर कई फायदे मिलेंगे. आप पॉलिसी बाज़ार पर जाकर एक साथ अलग-अलग कंपनियों के प्लान देख सकते हैं. पॉलिसी बाज़ार पर प्लान की तुलना कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदने पर 1 करोड़ का प्लान सस्ता पड़ता है. कुछ कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर डिस्काउंट भी देती हैं. कंपनियां इन प्रोडक्ट्स पर 5-10 फीसदी तक का डिस्काउंट देती हैं. कोविड-19 जैसे माहौल में घर बैठे प्लान खरीद सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. जैसे ही आप प्रीमियम चुकाते ही मिनटों में पॉलिसी मिल जाती है. पहले से कोई बीमारी है तो ज्यादा से ज्यादा 1-2 दिन में पॉलिसी मिल जाएगी.

Published - April 7, 2021, 06:30 IST