Health Insurance: देश भर में कोविड 19 वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ने से जूझ रहे हैं, जिनमें से 2020 की कोरोना की पहली लहर के विपरीत कई मरीज युवा हैं. वास्तव में, इस समय कोविड अधिक संक्रामक है और पहले की तुलना में तेज गति से फैल रहा है.
फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस लेने का सही वक्त
बीमारी के दौरान इलाज में लगने वाली लागत, खासकर अगर किसी को गहन देखभाल में रहना पड़ता है तो इसे संभालना मुश्किल हो सकता है. वहीं, स्वास्थ्य के डर से परिवार के लिए एक वित्तीय तनाव भी आ सकता है. ऐसे में यह आपके स्वास्थ्य बीमा कवर (Health Insurance) की समीक्षा करने और परिवार के लिए यथासंभव अधिक से अधिक बीमा कवर लेने का एक अच्छा समय हो सकता है.
पहले से ज्यादा खतरनाक है इस बार वायरस
नए मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि कोविड 19 अब हवा में फैल गया है और इससे लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसका मतलब है कि इससे प्रभावित होने वाली आबादी की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए, पहले से ज्यादा जरूरी यह है कि मेडिकल महंगाई को देखते हुए मौजूदा समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो पर ध्यान दिया जाए.
पर्याप्त कवर लें
जबकि बाजार में प्रस्ताव पर कोविड-विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां (Health Insurance) हैं, इसलिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए बेहतर हो सकता है कि अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा हो. “कोविड -19 कवरेज एक स्वास्थ्य बीमा पोर्टफोलियो का एक हिस्सा होना चाहिए. एक व्यक्ति कोविड -19 विशिष्ट नीति का विकल्प चुन सकता है कि इस विशेष बीमारी से उसे कोई स्वास्थ्य देखभाल योजना नहीं है. हालांकि, अब सभी स्वास्थ्य बीमा योजना कोविड -19 के लिए कवरेज प्रदान कर रहे हैं.
स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस लें
इसके अलावा, कोविड -19 वायरस शरीर के अन्य अंगों पर लंबे समय तक प्रभाव डाल रहे हैं, जिन्हें कभी-कभी अलग दवा की जरूरत होती है, जो कोविड -19 विशिष्ट नीतियों के अंतर्गत नहीं आते हैं. इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एक स्टैंडर्ड स्वास्थ्य बीमा योजना होनी चाहिए जो सभी प्रकार की बीमारियों से पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करती है.
कम से कम 5 लाख रुपये का कवर लें
एक स्वस्थ जीवन शैली और धूम्रपान न करने की आदतों के साथ 30 वर्ष की आयु के व्यक्ति के लिए न्यूनतम 5 लाख रुपये का कवरेज करना हमेशा अच्छा होता है. स्वास्थ्य की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे वार्षिक आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
यदि आप उच्च बीमित राशि की तलाश कर रहे हैं, विशेषकर ऐसे समय में जब कोविड केस की गिनती शुरू हो रही है, तो आप कुछ टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का भी पता लगाना चाहते हैं. यहां आपको कुछ प्रमुख कंपनियों द्वारा कोविड -19 विशिष्ट कवर पर प्रीमियम पर एक संकेत तालिका दी गई है:
कंपनी का नाम लाभ प्रीमियम बीमा राशि कार्यकाल
आदित्य बिरला पीपीई, होम केयर उपचार कर सहित 2,045 रु 3 लाख रु 9.5 महीने
स्टार हेल्थ अस्पताल में भर्ती कर छोड़कर 1,424 रु 3 लाख रु 9.5 महीने
एचडीएफसी एर्गो होम केयर उपचार कर छोड़कर 1,234 रु 3 लाख रु 9.5 महीने
* 30 वर्ष से अधिक उम्र के और धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति के लिए
** स्रोत: PolicyX.com