हेल्‍थ इंश्योरेंस: इन तमाम फायदों से अंजान तो नहीं हैं आप

Health Insurance: यहां कुछ हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट की लिस्ट दी गई है जिनका आप शायद इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन आपको करना चाहिए.

Family Floater

IMAGE: PIXABAY,18 से 25 वर्ष के बच्चे, फैमिली फ्लोटर पॉलिसी का हिस्सा हो सकते हैं. आयु सीमा पार करने के बाद उन्हें अलग से प्लान लेना पड़ता है, हालांकि इस दौरान वेटिंग पीरियड जैसी कुछ सुविधाओं का पालन करना होता है.

IMAGE: PIXABAY,18 से 25 वर्ष के बच्चे, फैमिली फ्लोटर पॉलिसी का हिस्सा हो सकते हैं. आयु सीमा पार करने के बाद उन्हें अलग से प्लान लेना पड़ता है, हालांकि इस दौरान वेटिंग पीरियड जैसी कुछ सुविधाओं का पालन करना होता है.

Health Insurance: आप हर महीने अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भारी प्रीमियम का भुगतान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी मेडिक्लेम पॉलिसी सिर्फ एक खर्च नहीं है इसके साथ कई बेनिफिट भी आते हैं जिनका फायदा शायद आप नहीं उठा रहे हों क्योंकि आप उनके बारे में जानते नहीं है. इंश्योरर अपने पॉलिसी होल्डर को फिट और हेल्दी रखने के लिए इन बेनिफिट्स को ऑफर करते हैं, जो बदले में उनके क्लेम साइज को कम करता है. इस तरह ये दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होता है. यहां कुछ बेनिफिट्स की लिस्ट दी गई है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेंबरशिप पर डिस्काउंट

कई इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी होल्डर को हेल्दी रहने के लिए रिवॉर्ड देती हैं. ये बेनिफिट पॉलिसी होल्डर को एक हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के प्रोत्साहित करते हैं, जो पॉलिसी होल्डर और इंश्योरेंस कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद है.

उदाहरण के लिए, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस की हेल्थ-गार्ड या हेल्थ इन्फिनिटी जैसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां अपने कस्टमर्स को हेल्थ सप्लीमेंट रिडीम करने के लिए वाउचर, और फिटनेस सेंटर, स्पोर्ट्स क्लब आदि में मेंबरशिप का रिवॉर्ड देती हैं.

वेलनेस पॉइंट

कई इंश्योरर अपने पॉलिसी होल्डर को डिस्काउंट भी देते हैं यदि वो हेल्थ रिस्क असेसमेंट सर्वे में भाग लेते हैं या कुछ खास वेलनेस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं जैसे एक दिन में कुछ खास कदम चलना.

रिन्यूअल के समय, ये वेलनेस बेनिफिट डिस्काउंट पॉलिसी होल्डर के लिए ऑटो जेनरेट हो सकते हैं. पॉलिसीबाजार के अनुसार, 15% कस्टमर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करते समय अपने वेलनेस पॉइंट का इस्तेमाल डिस्काउंट के रूप में करते हैं.

MAXरीएश्योर, ABHI-एक्टिव एश्योर, HDFC-माई हेल्थ सुरक्षा, HEHI- ऑप्टिमा रिस्टोर, सिग्ना प्रो हेल्थ जैसे प्रोडक्ट हैं जो वेलनेस पॉइंट कमाने का ऑप्शन देते हैं.

फ्री मेडिकल चेकअप

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अपने पॉलिसी होल्डर को हर 4 साल में एक बार फ्री मेडिकल चेकअप ऑफर करती है. कई कंपनियां इसे सालाना ऑफर भी करती हैं.

हालांकि ज्यादातर पॉलिसी होल्डर इस फीचर के बारे में जानते हैं लेकिन अभी भी बहुत कम लोग ही इसका फायदा उठाते हैं. जबकि रेगुलर हेल्थ चेकअप फिट रहने के जरूरी है, आप प्रीमियम रेट को कंट्रोल में रखने के लिए इस फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.

Published - August 21, 2021, 01:15 IST