HDFC ERGO ने लॉन्च की नई हेल्थ पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें खास

HDFC ERGO ने ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ पॉलिसी लॉन्च की है, जो बीमे की रकम का 4 गुना कवरेज देती है. ये पॉलिसी गैर-चिकित्सा खर्चों को भी कवर करती है.

HDFC ERGO, Optima Secure, insurance policy, general insuarnace, health insurance

Image: HDFC Ergo GIC Twitter, इसमें 5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बेस कवर का फायदा उठाया जा सकता है.

Image: HDFC Ergo GIC Twitter, इसमें 5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बेस कवर का फायदा उठाया जा सकता है.

बाजार में आने वाले नए नए डिजिटल सॉल्यूशंस और हेल्थ सेगमेंट में उछाल के चलते नॉन-लाइफ कंपनियां एक बार फिर से प्रीमियम ग्रोथ की तरफ रुख कर रही हैं. ये पिछले कुछ महीनों में कई हेल्थ बीमा प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग से साफ दिखाई पड़ता है. इस ट्रेंड में शामिल होकर एचडीएफसी अर्गो (HDFC ERGO) ने ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ पॉलिसी (optima secure) लॉन्च की है, जो बीमे की रकम का चार गुना कवरेज देती है. ये पॉलिसी लिस्ट किए गए गैर-चिकित्सा खर्चों के लिए कवरेज की गारंटी भी देती है.

ये पॉलिसी चार अलग-अलग खासियतों के साथ आती है:

सिक्योर बेनिफिट (Secure benefit):

पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी खरीदने के साथ ही ये हेल्थ पॉलिसी तुरंत अपने आप ही बीमा कवर को दोगुना कर देती है.

प्लस बेनिफिट (Plus benefit):

एक साल के बाद ये किसी भी क्लेम होने की सूरत में भी ये पॉलिसी बेस कवरेज को खुद ही 50% और दो साल बाद 100% तक बढ़ा देती है.

रीस्टोर बेनिफिट (Restore benefit):

अगर आपका कवरेज खत्म हो जाता है तो यह पॉलिसी आपके बेस कवरेज को 100% तक बहाल कर देती है.

प्रोटेक्ट बेनिफिट (Protect benefit):

इसमें कंज्यूमेबल्स और नॉन-लिस्टेड खर्चों पर जीरो कटौती होती है. 5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बेस कवर का फायदा उठाया जा सकता है.

पॉलिसी काम कैसे करती है?

मान लें आप सिक्योर बेनिफिट (secure benefit) के तहत 10 लाख रुपये की बीमा रकम का चयन करते हैं, तो ये बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपके 10 लाख रुपये के बेस कवर को तुरंत बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर देगी.

प्लस बेनिफिट (plus benefit) में पहले साल के रीन्यू पर आपका बेस कवर एक साल के बाद 50% और दो साल के बाद 100% तक बढ़ जाएगा, जिससे आपकी बीमे की रकम एक साल में 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये हो जाएगी और दो साल बाद 20 लाख रुपये हो जाएगी. कुल मिलाकर आपका कुल कवर अब 30 लाख रुपये तक पहुंच जाता है जो आपके बेस कवर का तीन गुना है.

रिस्टोर बेनिफिट (restore benefit) में 10 लाख रुपये के बेस कवर में आंशिक या कुल कैसे भी दावे की स्थिति में बेस कवर उसी साल के भीतर 100% बहाल हो जाता है.

30 साल के ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे इस पॉलिसी में 10 लाख रुपये के कवर की जरूरत है, उसे हर साल 21,945 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC ERGO General Insurance Company) के प्रेसीडेंट (दुर्घटना और स्वास्थ्य व्यवसाय), रवि विश्वनाथ ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के बारे में सोच कर एक ऐसा प्रोडक्ट बाजार में लाए हैं जो आपको स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत से बचाता है और समझने में आसान होने के साथ साथ जबरदस्त फायदा भी देता है. ग्राहकों को चार गुना कवरेज देने के लिए सिक्योर (Secure), प्लस (Plus), प्रोटेक्ट (Protect) और रिस्टोर (Restore) बेनेफिट्स एक साथ काम करते हैं. ये प्रोडक्ट 5 लाख से 2 करोड़ तक का ब्रॉड कवरेज देते हैं. वैल्यू बाय (value buy ) विकल्प के साथ, ग्राहक 50% से ज्यादा की छूट ले सकते हैं. वो देश भर के लगभग 10,000 अस्पतालों में कैशलेस सेवाओं (cashless services) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑप्टिमा सिक्योर (Optima Secure) में एक कवरेज लेवल (coverage level) और प्रीमियम लेवल (premium level) मौजूद है जो हर व्यक्ति और परिवार के लिए सही है.”

Published - July 22, 2021, 10:54 IST