गारंटीड इंश्योरेंस प्लान्स निवेशकों की पसंद है. जब फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर सबसे निचले स्तर पर हो, ये प्लान 10-30 साल तक की अवधि के लिए लगभग 5-6% के अधिक निश्चित रिटर्न का ऑफर करते हैं. इन स्कीम के तहत पे-आउट टैक्स फ्री है क्योंकि यह बीमा और निवेश दोनों का कॉम्बिनेशन होता है. यह उन्हें समान रूप से स्ट्रक्चर्ड डेफर्ड सालाना स्कीम पर एक बड़ा फायदा देता है जहां पेंशन से कमाई टैक्स योग्य है. 20% और 30% वाले टैक्स ब्रैकेट वाले निवेशकों के लिए, 5-6% टैक्स-फ्री रिटर्न मौजूदा हालात में निवेश करने लायक हो सकता है.
ये इंश्योरेंस पॉलिसी, खरीदते समय गारंटीड भुगतान की पेशकश करते हैं, जो पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान एक जैसा रहता है. पेमेंट या तो एकमुश्त या कुछ तयशुदा सालों के लिए नियमित आय के रूप में हो सकती है. गारंटीड इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत कई ऑप्शन आते हैं.
ये प्लान पॉलिसी पीरियड के आखिर में मैच्योरिटी पर एकमुश्त गारंटीकृत रकम प्रदान करते हैं. बशर्ते सभी प्रीमियम का भुगतान किया जाए और इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी पीरियड के दौरान जिंदा रहे.
उदाहरण के लिए, HDFC लाइफ का संचय प्लस ऑफर 5 साल, 6 साल या 10 साल के प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी) ऑप्शन के साथ 10, 12 और 20 साल की अवधि के लिए एक गारंटीकृत मैच्योरिटी ऑप्शन देता है.
मैच्योरिटी पर, फायदा गारंटीड सम इंश्योर्ड के बराबर होता है और गारंटीड एडिशन का भुगतान किया जाता है. गारंटीड एश्योर्ड पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान किया गया कुल सालाना प्रीमियम है, जबकि गारंटीड एडिशन्स (जीए) का भुगतान कंपनी द्वारा हर साल एक निश्चित सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के बाद किया जाता है.
यह ऑप्शन 10-20 सालों से लेकर पूर्व में ही निर्धारित सालों के लिए एक गारंटीड कमाई का भुगतान करता है. ये ऐसे डेफर्ड प्लान्स हैं, जहां एक पॉलिसीधारक पहले से निश्चित सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करता है. इसके बाद गारंटीड कमाई के रूप में पेमेंट पॉलिसी पीरियड के पूरा होने के बाद से शुरू हो सकता है.
उदाहरण के लिए: HDFC की लाइफ संचय प्लस के तहत पॉलिसी के लिए 11 साल के पीरियड और 10 साल की पीपीटी के साथ नियमित भुगतान 12वें साल से 21वें साल तक शुरू होता है. सालाना भुगतान पॉलिसीधारक की उम्र के आधार पर सालाना प्रीमियम का 188% से 209% तक होता है.
इस विकल्प के तहत, गारंटीड आय 25-30 साल से लेकर लंबी अवधि के लिए होती है. लंबी अवधि की पॉलिसी के लिए, कई बीमा कंपनियां भुगतान अवधि के आखिरी का कुल प्रीमियम वापस कर देती हैं. यहां 5 से 12 साल का प्रीमियम पेमेंट पीरियड के लिए 10-15 साल हो सकता है. उदाहरण के लिए, यदि पीपीटी 12 साल है और पॉलिसी की अवधि 13 होगी. 14वें साल से लगातार 25 सालों तक गारंटीड आय का भुगतान किया जाता है.
कुछ गारंटीड स्कीम्स हैं, जो आपको 99 साल की उम्र तक मैच्योरिटी पर प्रीमियम की वापसी के साथ गारंटीड कमाई का ऑप्शन देती हैं. इसके लिए न्यूनतम आयु 50-60 साल से अधिक हो सकती है क्योंकि प्रोडक्ट उन लोगों के लिए अच्छा है, जो रिटायरमेंट के करीब हैं. अगर आप एक गारंटीड प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो अपने जीवन स्तर और जीवन के लक्ष्यों के अनुसार विकल्प में निवेश करें.