घरेलू मदद करने वालों को दीजिए 155 रुपये में हेल्थ इंश्योरेंस, ये है पूरी स्कीम

MyGate इन गेटेड कम्युनिटी के डोमेस्टिक हेल्प (घरेलू सहायक या घरेलू कामकाज करने वाले) के लिए कम लागत वाला हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर कर रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 29, 2021, 02:39 IST
ABHICL, aditya birla insurance, insurance business, insurance premium, covid claims, aditya birla health insurance focuses on break even next year

आदित्य बिड़ला ग्रुप की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने अक्टूबर 2016 में कामकाज शुरू किया था.

आदित्य बिड़ला ग्रुप की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने अक्टूबर 2016 में कामकाज शुरू किया था.

कोविड महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जहां तक कोविड के प्रसार का संबंध है, गेटेड कम्युनिटी सबसे कमजोर वर्गों में से एक है. ये कम्युनिटी पहली और दूसरी लहरों के दौरान सबसे बुरी तरह प्रभावित सेक्टर में से एक थी. सबसे बड़े गेटेड कम्युनिटी एप्लीकेशन में से एक ने मामूली लागत पर घरेलू मदद के लिए इंश्योरेंस कवर पेश किया है. संभवत: यह पहली कंपनी है जो सालाना 1,000 रुपये से कम पर हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करती है. MyGate इन गेटेड कम्युनिटी के डोमेस्टिक हेल्प (घरेलू सहायक या घरेलू कामकाज करने वाले) के लिए कम लागत वाला हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर कर रहा है.

155 रुपये में इंश्योरेंस

जहां महामारी ने लोअर इनकम ग्रुप की मुश्किलों को उजागर किया है, वहीं गेटेड-कम्युनिटी के रेसीडेंट में अपने स्टाफ जैसे ड्राइवर, घरेलू सहायिका और रसोइयों को सपोर्ट करने की इच्छा भी बढ़ रही है. माईगेट (MyGate) के मेंबर एक ग्रुप हेल्थ कवर खरीद सकते हैं जो बेनेफिशियरी को हॉस्पिटल एडमिशन के लिए डेली कैश बेनेफिट 500 रुपये प्रतिदिन से लेकर 3,000 रुपये प्रतिदिन तक एक साल में 30 दिनों के लिए बिना किसी कटौती के क्लेम करने की परमीशन देता है.

एनुअल पॉलिसी प्रीमियम 155 रुपये से शुरू होता है और अधिकतम 900 रुपये तक जाता है. पॉलिसी 18 साल से 65 साल के उम्र के लोगों के लिए 12 महीने के लिए उपलब्ध है.

MyGate के अधिकारियों ने कहा कि यह कवर केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा दिया जाता है.

माईगेट के COO और को-फाउंडर अभिषेक कुमार ने कहा, “हम इंडिविजुअल पॉलिसी साइन अप प्रोवाइड करते हैं. मतलब, यदि एक से अधिक डोमेस्टिक हेल्प हैं, तो प्रत्येक डोमेस्टिक हेल्प के लिए एक अलग साइन अप आवश्यक है. यह पॉलिसी तभी वैलिड होती है जब बेनिफिशियरी किसी एक्टिव MyGate कम्युनिटी का हिस्सा हो. यदि उनमें से कोई भी नौकरी छोड़ देता है या मालिक उन्हें हटाने का फैसला करता है, तो उन्हें कोई पॉलिसी बेनिफिट नहीं मिलेगा. साथ ही, पॉलिसी को किसी अन्य
व्यक्ति को ट्रांसफर करना या पॉलिसी को कैंसिल करना संभव नहीं है.”

30 लाख कस्टमर

MyGate के 30 लाख एक्टिव हाउसहोल्ड हैं, जो वर्तमान में MyGate पर हैं. अभिषेक ने कहा, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली- NCR और पुणे हमारे टॉप 4 शहर हैं. उन्होंने कहा कि मार्च, 2021 से गेटेड कम्युनिटी के नामांकन में 15% की वृद्धि हुई है.

उन्होंने अनुमान लगाया कि यदि प्रत्येक घर, जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, इस इंश्योरेंस स्कीम को लेता है, तो कम से कम 1 करोड़ लो इनकम ग्रुप के लोगों को इंश्योरेंस स्कीम के तहत कवर किया जा सकता है.

कस्टमर फीडबैक

Money9 ने कुछ MyGate यूजर्स इंश्योरेंस स्कीम के बारे में बात की और उन्हें कुछ मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. दक्षिण कोलकाता के एक जाने माने गेटेड कम्युनिटी की रेसीडेंट सिबोली बनर्जी ने कहा, “मैं अपनी कम्युनिटी में MyGate ऐप जबसे शुरू हुआ है उसी समय से इसका इस्तेमाल कर रही हूं. यह बहुत ही सेफ और सिक्योर ऐप है. लेकिन मुझे इस इंश्योरेंस स्कीम के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, मुझे पहले इसे चैक करना होगा और मुझे अगर ये ठीक लगा तो हमें इसका फायदा उठाने में खुशी होगी”

EM बाईपास की गेटेड कम्युनिटी के सुदीप्त सिल ने कहा, “हमारे अपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने हमें इस इंश्योरेंस स्कीम के बारे में इन्फॉर्म किया है. लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैंने अपनी तीन घरेलू सहायिकाओं के वैक्सीनेशन के लिए पहले ही भुगतान कर दिया है. लेकिन यह एक अच्छी पहल है और मैं इसे अपने दोस्तों को सजेस्ट करूंगा.”

Published - August 29, 2021, 02:39 IST