Post Office की इस स्कीम से पाएं 50 लाख तक का कवरेज, इस तरह उठाएं लाभ

Post Office: डाकघर का जीवन बीमा दो कैटेगरी PLI और RPLI में बंटा है. PLI सबसे पुरानी सरकारी बीमा पॉलिसी है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 26, 2021, 01:00 IST
Post Office: Fee will have to be paid for SMS alerts from October 1, these rules have also changed

पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस

डाकघर (Post Office) आपको सेविंग्स स्कीम्स की ही अतिरिक्त सुविधा नहीं देता, बल्कि इसमें जीवन बीमा कराने की सुविधा भी मौजूद है. इसे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी डाक जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है. Post Office की स्कीम आमतौर पर हर कोई लेना पसंद करता है. यहां गारंटीड रिटर्न के साथ कई बेनेफिट्स मिलते हैं. इस स्कीम के जरिए आप 50 लाख रुपए तक का कवरेज समेत अन्य कई सुविधाएं पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में…

मिलती हैं 50 लाख रुपये तक की सुविधा

डाकघर का जीवन बीमा दो कैटेगरी PLI और RPLI में बंटा है. PLI सबसे पुरानी सरकारी बीमा पॉलिसी है. इसे ब्रिटिश शासन काल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. PLI स्कीम के तहत 6 पॉलिसी चलती हैं, जिनमें से एक होल लाइफ एश्योरेंस (सुरक्षा) पॉलिसी भी है. होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी (whole life insurance policy) के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 20000 रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये है. पॉलिसी के 4 साल पूरे होने के बाद इस पर लोन लिया जा सकता है. वहीं 3 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है.

जानें कौन ले सकता है लाभ

होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी के तहत एंट्री की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 55 साल है. होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बोनस के साथ एश्योर्ड अमाउंट इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति को 80 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद मिलता है. अगर इस बीच इंश्योरेंस कराने वाले की मौत हो जाती है, तो एश्योर्ड अमाउंट उसके कानूनी प्रतिनिधि/नॉमिनी को मिलता है.

ये भी ले सकते हैं पॉलिसी

पहले यह बीमा केवल सरकारी और सेमी-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), वित्तीय संस्थान और नेशनलाइज्ड बैंक शामिल हैं. साल 2017 से PLI के अंदर आने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) व BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस अब ऑनलाइन

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस अब ऑनलाइन उपलब्ध है. https://pli.indiapost.gov.in पर जाकर अपनी सहूलियत की पॉलिसी को ऑनलाइन सर्च किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है, प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है, रसीद और इनकम टैक्स सर्टिफिकेट डिजिटली प्राप्त किया जा सकता है और एक से ज्यादा पॉलिसी को ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है.

Published - August 26, 2021, 01:00 IST