घर पर मिसाइल गिरे तो भी मिलता है कवरेज, जानिए कितने तरह का होता है जनरल इंश्योरेंस

लाइफ से जुड़े इश्योरेंस को लाइफ इंश्योरेंस को कहते हैं. लेकिन जनरल इंश्योरेंस को गैर-लाइफ इंश्योरेंस भी कहा जाता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 10, 2021, 02:06 IST
insurance, car insurance, home insurance, insurance policy, general insurance

image: unsplash, अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है.

image: unsplash, अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है.

बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है. हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं. लाइफ से जुड़े इश्योरेंस को लाइफ इंश्योरेंस को कहते हैं. लेकिन जनरल इंश्योरेंस को गैर-लाइफ इंश्योरेंस भी कहा जाता है.

जनरल इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं

मोटर इंश्योरेंस

मोटर इंश्योरेंस विभिन्न वाहनों और ऑफ-रोड आपातकाल के खिलाफ वाहन को सभी नुकसान और दायित्व को कवर करता है. एक व्यापक पॉलिसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के कारण हुई क्षति को कवर करती है, आतंकवादी हमले में हुए नुकसान का भी बीमा कवर होता है. इस बीमा का फायदा तब होता है जब आपके वाहन से किसी व्यक्ति को चोट पहुंचती है या उसकी मौत हो गइ हो. इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है.

हेल्थ इंश्योरेंस

इस बीमा के तहत आप अपने मेडिकल और सर्जिकल खर्चो के नियोजित कर सकते हैं. यह बीमा ग्राहक को दुर्घटना या किसी बीमारी के समय होस्पिटलाइजेशन, एंबुलेंस, नर्सिंग केयर, सर्जरी और मेडिकल बिल आदी के भुगतान में सहायता करती है. लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें होते हैं जिससे बीमा धारक को पालन करना होता है. कुछ बीमा योजना समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराने का भी पैसा देती है. हेल्थ बीमा में मुख्यतः कोंप्रिहेंसिव, फेमिली फ्लोटर, सर्जरी और इंडिविजुअल एसे चार तरह के कवर होते हैं.

ट्रावेल इंश्योरेंस (यात्रा बीमा)

यात्रा बीमा किसी यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचाती है. अगर कोई व्यक्ति किसी काम से या घूमने के लिए विदेश जाता हैं और उसे चोट लग जाती है या सामान गुम हो जाता है तो बीमा कंपनी उसे मुआवजा देती है. यात्रा बीमा पॉलिसी आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा खत्म होने तक ही वैध होता है. यात्रा बीमा पॉलिसी के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों की शर्त अलग-अलग हो सकती है.

होम इंश्योरेंस

अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है. बीमा पॉलिसी खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसका हर्जाना बीमा कंपनी देती है.

आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान से कवरेज इस बीमा पॉलिसी में शामिल है. घर को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला नुकसान शामिल है. कृत्रिम आपदा में घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे आदि की वजह से घर को हुआ नुकसान शामिल है. अगर मिसाइल टेस्टींग से भी आपके घर को नुकसान हुआ है तो भी बीमा कंपनी इसे चुकाएगी.

कोमर्शियल इंश्योरेंस

बिजनेस से जुडे रिस्क को ये बीमा कवर करता है. इस में ओटोमोटिव, एविएशन, कंस्ट्रक्शन, केमिकल्स, पावर, मेन्युफेकचरिंग, टेलीकोम, टेक्साइल, ट्रांसपोर्ट इत्यादी सेकटर्स शामिल हे. कोमर्शियल इंश्योरेंस में मरीन और लायबलिटी इंश्योरेंस का समावेश होता है. अब मरीन इंश्योरेंस जहाज और उसके अंदर रखे सामान को होनेवाले नुकसान को कवर करता है.

Liability Insurance वास्तव में किसी कंपनी के काम-काज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए होता है. इस तरह की किसी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का पूरा खर्च Liability Insurance करने वाली बीमा कंपनी को उठाना पड़ता है.

Published - August 10, 2021, 02:06 IST