Future Generali ने लॉन्च किया सरल पेंशन प्लान, ये हैं फीचर्स

Future Generali Saral Pension Plan: भविष्य में इंटरेस्ट रेट में बदलाव की चिंता किए बिना पॉलिसी खरीदने के साथ ही जीवन भर के लिए गारंटीड रेट ऑफर होता है

  • Team Money9
  • Updated Date - August 14, 2021, 03:40 IST
future generali saral pension plan features and benefits

यह सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है

यह सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है

फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट के बाद लोगों की रेगुलर इनकम के लिए अपना सरल पेंशन प्लान लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड इमीडियेट एन्युटी प्लान ऑफर करने के लिए IRDAI के निर्देश के बाद कंपनी ने इसे लॉन्च किया है. यह प्लान भविष्य में इंटरेस्ट रेट में बदलाव की चिंता किए बिना पॉलिसी खरीदने के साथ ही जीवन भर के लिए गारंटीड रेट ऑफर करता है. यह सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है.

प्लान के विकल्प

ऑप्शन 1: परचेज प्राइस (ROP) के 100% रिटर्न के साथ सिंगल लाइफ एन्युटी

ऑप्शन 2: लास्ट सर्वाइवर की मृत्यु पर परचेज प्राइस (ROP) के 100% रिटर्न के साथ ज्वॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी

एन्युटी रेट

यदि कोई 60 साल का शख्स प्लान में 5 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे 1998.96 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. इसी तरह, 60 साल के पुरुष और 55 साल की महिला के लिए ज्वॉइंट लाइफ के केस में मंथली एन्युटी 2,002.24 रुपये है.

अन्य प्लान से तुलना

इसी तरह के पैरामीटर पर HDFC लाइफ सरल पेंशन प्लान सिंगल लाइफ एन्युटी के लिए 2,210 रुपये की मंथली पेंशन देता है. ज्वॉइंट लाइफ के केस में, मंथली एन्युटी 2,174 रुपये है. इसी तरह, यदि कोई व्यक्ति LIC सरल पेंशन प्लान में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो वह हर महीने 4,304 रुपये कमाएगा. ज्वॉइंट लाइफ के केस में, मंथली पेंशन 4262 रुपये है.

लोन/सरेंडर

प्लान खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है. एन्युटेंट या उसका पति या पत्नी या एन्युटेंट के किसी भी बच्चे को किसी भी स्पेसिफिक क्रिटिकल इलनेस के मामले में पॉलिसी को कैश के लिए सरेंडर किया जा सकता है. यह सुविधा पॉलिसी के शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद उपलब्ध होती है.

टैक्सेबिलिटी

पेंशन टैक्सेबल इनकम है और इसलिए आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार उस पर टैक्स लगेगा.

मैच्योरिटी बेनिफिट

इस प्लान में कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है.

Published - August 14, 2021, 03:40 IST