ये बैंक अपने FD होल्डर्स को देते हैं मुफ्त जीवन बीमा

Free Insurance Cover: अपनी सुरक्षा FD योजना पर मुफ्त बीमा कवर देने के लिए DCB बैंक ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ के साथ गठजोड़ किया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 11, 2021, 12:15 IST
Life insurance premiums, reinsurance companies , policies, Life insurance demand

पिछले हफ्ते ईटी को दिए एक इंटरव्यू में एलआईसी (LIC) के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी अभी भी रिइंश्योरेंस के साथ बातचीत कर रही है

पिछले हफ्ते ईटी को दिए एक इंटरव्यू में एलआईसी (LIC) के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी अभी भी रिइंश्योरेंस के साथ बातचीत कर रही है

Free Insurance Cover: लंबे समय से चली आ रही महामारी को देखते हुए लोग बीमा करवाने के लिए तेजी से एक बढ़िया पॉलिसी की खोज में लगे हैं और इसलिए बैंकिंग संस्थान अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं. ये बैंक उन ग्राहकों को मुफ्त जीवन बीमा पॉलिसियां दे रहे हैं जिनका बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खाता पहले से मौजूद है. हालांकि, इसकी अपनी कुछ सीमाएं हैं जिनको मुफ्त बीमा कवर के फायदों के साथ अपनाना ही पड़ेगा. इस समय में फाइनेंस मार्केट में हर वर्ग के लिए अलग अलग कीमत वाले बहुत से बीमा प्रोडक्ट मौजूद हैं

मुफ्त जीवन बीमा के बेहतरीन ऑफर

कोविड -19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान मरने वालों की संख्या देखते हुए लोग अब बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में जोर शोर से सोच रहे हैं.

ये बीमा पॉलिसी परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद उन पर निर्भर रहने वाले सदस्यों की जरूरतों का ख्याल रखेगी. लेकिन बीमा खरीदते समय अक्सर लोग भ्रमित हो जाते हैं.

आपकी जरूरतों को देखते हुए बाजार में बहुत से बीमा प्रोडक्ट मौजूद हैं और उनकी तुलना करने के लिए आपके पास समय भी बहुत कम है.

ऐसे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, डीसीबी(DCB) और आईसीआईसीआई(ICICI) जैसे बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट(fixed deposit) होल्डर्स के लिए मुफ्त जीवन बीमा के बेहतरीन ऑफर दिए हैं.

डीसीबी बैंक(DCB Bank)

अपनी सुरक्षा एफडी योजना(Suraksha FD scheme) पर मुफ्त जीवन बीमा पॉलिसी के लिए डीसीबी बैंक ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ के साथ गठजोड़ किया है. ये ऑफर 18 से 54 साल के बीच के लोगों के लिए मौजूद है.

इस उम्र सीमा से ज्यादा के लोगों को जीवन बीमा की सुविधा नहीं मिलेगी. इस पॉलिसी के तहत बीमा की रकम ग्राहक के फिक्स्ड डिपॉजिट खाते में जमा रकम के बराबर होगी. इसका मतलब है कि अगर आपकी FD में 5 लाख रुपये हैं, तो बीमा कवर उतनी ही रकम का होगा.

हालांकि, कवर की ऊपरी सीमा 50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी, भले ही आपकी FD रकम इससे ज्यादा हो. सुरक्षा FD में तीन साल के टेन्योर पर 6.75% की ब्याज दर मिलेगी.

डीसीबी सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आपको पैन(PAN), नामांकन(nomination) और ईमेल आईडी(email ID) चाहिए होगी.

फिक्स्ड डिपॉजिट का टेन्योर 36 महीने का है. ग्राहकों को इस खास जीवन बीमा पर किसी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा, ऐसे लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस कवर(linked life insurance covers) के लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत भी नहीं होती है.

आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank)

बैंक अपनी सहायक कंपनी – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस(ICICI Prudential Life Insurance) के साथ साझेदारी में एक ग्रुप कवर ऑफर कर रहा है.

इसके तहत ICICI अपने FD होल्डर्स को 3 लाख रुपये तक का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर देगी. अगर आप 3 लाख रुपये या इससे ज्यादा की FD खोलते हैं तो बीमा पॉलिसी एक साल के लिए दी जाएगी.

हालांकि, FD का टेन्योर दो साल से ज्यादा होना चाहिए. इस स्कीम का फायदा उठाने की उम्र सीमा 18 से 50 साल है. इससे ऊपर या नीचे के लोग बैंक में FD खाता खोलने पर मुफ्त जीवन बीमा मिलने के दायरे से बाहर रहते हैं.

ज्वाइंट खातों के मामले में, डीसीबी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक दोनों के लिए, प्राइमरी अकाउंट होल्डर(primary account holder) को इस सुविधा के लिए कवर किया जाएगा. इसके अलावा, अगर आप समय से पहले अपनी FD तोड़ देते हैं तो इस मामले में जीवन बीमा कवर को कभी भी निकाला और रद्द किया जा सकता है.

Published - August 11, 2021, 12:15 IST