अगर आप अपने फिटनेस का ध्यान रखते हैं, तो आपको आने वाले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में छूट मिल सकती है. इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा (IRDAI) ने फिटनेस पर फोकस करने वाले पॉलिसीहोल्डर्स के लिए छूट देने के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की है. साथ ही नियम बनाने के लिए कंपनियों से सुझाव मांगे हैं. फिलहाल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में फिटनेस पर पॉलिसी में डिस्काउंट के ऑप्शन मिल रहे हैं. लाइफ इंश्योरेंस में इस तरह के प्रोत्साहन को गेमचेंजर माना जा रहा है.
पॉलिसीहोल्डर के साथ इंडस्ट्री को भी फायदा
लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में IRDAI की ड्राफ्ट गाइडलाइंस को बड़ा बदलाव माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस पर छूट पाने के लिए पॉलिसीहोल्डर अपने फिटनेस पर फोकस करेंगे. वहीं, इंश्योरेंस इंडस्ट्री को भी फायदा होगा.
जीवन बीमा पॉलिसी क्यों खरीदना चाहिए?
जीवन बीमा पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देता है. मान लीजिये कि किसी व्यक्ति ने होम लोन लेकर घर खरीदा है. उसके बच्चे निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं. घर के सभी खर्च के लिए परिवार उस व्यक्ति पर निर्भर है. अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से इस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके नहीं रहने की स्थिति में उसका परिवार सड़क पर नहीं आ जाय, इसके लिए बीमा पॉलिसी खरीदना जरूरी है. बीमा कवरेज लेने से उसके नहीं होने की स्थिति में उसके आश्रित को बीमा कंपनी से मुआवजा मिलेगा, जिससे उनके आगे का समय आसानी से कट सकता है.
किसे जीवन बीमा पॉलिसी खरीदनी चाहिए?
यदि आप अपने परिवार के कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं, तो आपको सबसे पहले अपना जीवन बीमा कराना चाहिए. कामकाजी पति/पत्नी – यदि आपके/आपकी पति/पत्नी जॉब में हैं तो दोनों को जीवन बीमा पॉलिसी खरीदना चाहिए. यदि आपके बच्चे हों तो आप उनके नाम से जीवन बीमा पॉलिसी ख़रीद सकते हैं.
लाइफ इंश्योरेंस से संबंधित जरूरी बातें
अगर आप पहली बार लाइफ इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं तो सभी कंपनियों की वेबसाइट और कस्टमर केयर पर फोन करके संबंधित जानकारी जरूर ले लें. आपके बजट के हिसाब से जो कंपनी बेहतर हो उसी को चुनें.
लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम अपने बजट के अनुसार ही रखें. वैसे आपकी उम्र के हिसाब से किसी भी जीवन बीमा में प्रीमियम तय किया जाता है. आप इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि से भी संपर्क कर सकते हैं.
लाइफ इंश्योरेंस कराने से पहले आप पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि, प्रीमियम के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है.
लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी लेने पर आपको इनकम टैक्स में अभी छूट मिलती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या फिर टैक्स के किसी एक्सपोर्ट से ले सकते हैं.
सभी कंपनियों में जीवन बीमा की कई तरह की पॉलिसी होती हैं. आप अपने बजट, उम्र और सुविधा के अनुसार उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं. आप अपने भविष्य के मुताबिक पॉलिसी ले सकते हैं.