Family Health Insurance: इस त्यौहार के मौसम में अपनों को दें सुरक्षा के उपहार 

Family Health Insurance: भारत एक परिवार प्रधान देश है और इसी वजह से परिवार के हर सदस्य का एक अलग स्थान और महत्व होता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 22, 2021, 03:16 IST
HEALTH INSURANCE, HEALTH INSURANCE POLICY, BENEFITS OF HEALTH INSURANCE POLICE, FREE MEDICAL CHECKUP, IRDA

फैमिली फ्लोटर प्लान लेते समय मेडिकल इन्फ्लेशन और परिवार के प्रत्येक सदस्य की साल दर साल बढ़ती उम्र को ध्यान में रखना जरुरी है

फैमिली फ्लोटर प्लान लेते समय मेडिकल इन्फ्लेशन और परिवार के प्रत्येक सदस्य की साल दर साल बढ़ती उम्र को ध्यान में रखना जरुरी है

Family Health Insurance: वास्तव में, इस साल के त्यौहार सभी के लिए बहोत ही ख़ास है क्योंकि एक अनर्थकारी वर्ष के बाद लोगों को अपनों के साथ ख़ुशी के पल गुजारने है और इस महामारी ने हम सब को परिवार का महत्व फिर एक बार समजाया है क्योंकि हम लोगों में से बहोत से लोगों ने अपनों को खोते हुए देखा है और इसी वजह से आज हम सभी को अपनों के साथ ख़ुशी के दो पल गुजारने है. भारत एक परिवार प्रधान देश है और इसी वजह से परिवार के हर सदस्य का एक अलग स्थान और महत्व होता है.

यह वह समय है जब परिवार का हर एक सदस्य यदि वह परिवार से अलग रहता हो या साथ में, वह अपने व्यस्त समय से थोड़ा वक़्त अपनों और अपने खुद के ख़ुशी के लिए निकलता है और अपना प्यार जताने के लिए उपहारों का आदान प्रदान करता है.

जरूरतों का रखें ध्‍यान

यह एक मान्यता है के उपहार ऐसा होना चाहिए जिससे उनके जरूरते पूरी हो और वह उससे अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सके. उस लिहाज से ‘स्वास्थ्य बीमा’ के अलावा सबसे अच्छा उपहार और क्या हो सकता है और जब परिवार की बात आती है तो फैमिली हेल्थ इंश्‍योरेंस एक सबसे बढ़िया विकल्प है जो पुरे परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा करती है.

दरअसल, फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का होना बहुत मायने रखता है क्योंकि ये प्लान किफायती प्रीमियम, सभी के लिए परेशानी मुक्त प्रक्रिया और कई अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं. हालांकि, अभी भी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना की खरीदारी करने से पहले निर्धारित करनी चाहिए क्योंकि ऐसे परिछेद हो सकते है जो आगे जाके त्रासदी बन सकते है.

उम्र का ध्‍यान रखना जरूरी

जो भी पॉलिसीधारक फॅमिली फ्लोटर प्लान ले रहा हो उसे ये ध्यान में रखना जरुरी है की बीमा राशि उस पॉलिसीधारक की आय से थोड़ी अधिक या कम से कम बराबर होनी चाहिए. इसका एक ही उद्देश्य है कि कोविड19 के दौरान बीमा राशि परिवार के प्रत्येक सदस्य के उपचार के लिए पर्याप्त हो. इसके साथ ही, फैमिली फ्लोटर प्लान लेते समय मेडिकल इन्फ्लेशन और परिवार के प्रत्येक सदस्य की साल दर साल बढ़ती उम्र को ध्यान में रखना जरुरी है.

फैमिली फ्लोटर प्लान में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक अपने पार्टनर, बच्चें और माता-पिता को शामिल कर सकता है. लेकिन परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत माता-पिता को शामिल करने से पहले हिसाब करना चाहिए. क्योंकि माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच उम्र का अंतर बहुत बड़ा होता है और परिवार स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम पॉलिसी के सबसे बड़े सदस्य की उम्र पर निर्धारित होता है.

पूरी राशि का कर सकते हैं इस्‍तेमाल

यह स्पष्ट है कि उम्र से बड़े व्यक्ति को यदि कोई उम्र के हिसाब से बीमारियां होंगी तो फैमिली फ्लोटर प्लान अन्य सदस्यों के लिए महंगा साबित हो सकता है. साथ ही, यदि उनकी कोई गंभीर बीमारी हो जिसमें उन्हें नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती होने और अन्य चिकित्सा सुविधाएं लेनी पड़ती हो तो वो पूरी बीमा राशि का उपयोग कर समाप्त कर सकते है. इसलिए, माता-पिता के लिए सीनियर हेल्थ इंश्‍योरेंस प्लान लेना बेहतर है.

स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त लाभ नवीनीकरण के बाद के वर्ष से शुरू होता हैं इसलिए हमेशा ऐसी योजना की तलाश करें जो आजीवन नवीनीकरण प्रदान करे क्योंकि कोई दावा न होने की स्थिति में प्रीमियम पॉलिसी के दूसरे वर्ष से सस्ता हो सकता है.

अधिकतर पॉलिसी 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नवीनीकरण का विकल्प प्रदान नहीं करते. इसलिए यदि आपकी पॉलिसी का सबसे बड़ा सदस्य 65 वर्ष का होने वाला है तो आपको मौजूदा प्लान को नवीनीकृत करने के बजाय नया प्लान खरीदने पर विचार करना चाहिए.

मेडिकल इतिहास के अनुसार स्वास्थ्य बीमा योजना में अपनी बीमारी का कवरेज होना बहुत ही जरुरी है. विभिन्न बीमारियों के उपचार और उनकी प्रतीक्षा अवधि के बारे में स्वास्थ्य बीमा कंपनी से जांच करनी चाहिए ताकि पॉलिसीधारक और परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा बीमा का उद्देश्य प्राप्त हो सके. माना जाता है कि यदि परिवार में किसी गंभीर बीमारी का इतिहास है तो परिवार के लाभ के लिए गंभीर बीमारी के कवरेज के लिए एक अतिरिक्त राइडर जोड़ा जा सकता है.

हालांकि प्राथमिकताएं और विकल्प परिवार से परिवार में भिन्न हो सकते हैं लेकिन इरादा एक ही है- ‘परिवार की पूर्ण सुरक्षा’। तो अपने परिवार को सुरक्षित और खुश रखे. Happy Festive Season 2021!!

(लेखक: PolicyX.com के फाउंडर और CEO हैं)

Published - August 22, 2021, 03:05 IST