फैमिली फ्लोटर हेल्थ प्लान लेने जा रहे रहे हैं तो इन जरूरी बातों का रखना होगा ध्यान

Family Floater Plan:ज्यादातर फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में दादा-दादी को कवर नहीं मिलता है. उसमें सिर्फ माता-पिता और बच्चों का कवरेज ही मिलता है

HEALTH INSURANCE, LIFE INSURANCE, IRDA, PREMIUM, COVID, CORONA, PANDEMIC

इन बीमारियों को बीमाकर्ता पहले जोखिम भरा मानते थे. बीमाकर्ता पालिसी होल्डर को कवर देते वक़्त इन बीमारियों को परमानेंट एक्सक्लूशन लिस्ट में डाल सकते हैं

इन बीमारियों को बीमाकर्ता पहले जोखिम भरा मानते थे. बीमाकर्ता पालिसी होल्डर को कवर देते वक़्त इन बीमारियों को परमानेंट एक्सक्लूशन लिस्ट में डाल सकते हैं

Family Floater Plan: फैमिली फ्लोटर प्‍लान. कई लोगों ने इसे पढ़कर ही अंदाजा लगा लिया होगा कि इस हेल्थ इंश्‍योरेंस प्‍लान में सारी फैमिली कवर होगी.

लेकिन ऐसा नहीं है. फैमिली फ्लोटर प्‍लान (Family Floater Plan) लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

फैमिली फ्लोटर प्‍लान के फायदे

इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसीज की तुलना में फैमिली फ्लोटर प्लान में अधिक समय इंश्योर्ड का विकल्प मिलता है और अधिक कवरेज मिलता है.

आमतौर पर इसमें इंडिविजुअल, पति/पत्नी और बच्चे को कवर मिलता है. कुछ बीमा कंपनियां इसमें आप पर निर्भर माता-पिता, भाई-बहन और सास-ससुर के भी कवरेज का विकल्प देती हैं.

फैमिली फ्लोटर प्लान के प्रीमियम के भुगतान पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 80डी के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं.

अधिकतम मेडिकल कवरेज मिलता है

फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत परिवार को अधिकतम मेडिकल कवरेज मिलता है. इसमें हॉस्पिटलाइजेशन फीस, डॉक्टर कंसल्टेशन, मेडिकिल प्रोसिजर्स एक्सपेंसेज, हॉस्पिटल स्टाफ केयर, एंबुलेंस कवर और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है.

इसके अलावा कुछ बीमा कंपनियां पूरे परिवार के लिए सालाना मेडिकल चेक-अप का भी बेनेफिट देती हैं. फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

क्या ध्यान में रखना होगा

ज्यादातर फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में दादा-दादी को कवर नहीं मिलता है. उसमें सिर्फ माता-पिता और बच्चों का कवरेज ही मिलता है. दादा-दादी के लिए अलग से कवर होता है. पॉलिसी लेते वक्त इस बात को नजर अंदाज मत करें.

फैमिली फ्लोटर में आपके पेरेंट्स का अलग से कवरेज है, तो भी वो आप (मेन पोलिसी होल्डर) के कवरेज से ज्यादा नहीं हो सकता.

यानी अगर आपका कवरेज 3 लाख का है तो आपके पिता का कवर 5 लाख का नहीं हो सकता. कई फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में माता-पिता और दो बच्चों का कवरेज ही मिलता है. अगर तीन बच्चे हैं, तो उसका कवर नहीं मिलता है. पॉलिसी लेने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

ये फीचर्स ध्यान दें

फैमिली फ्लोटर पॉलिसी खरीदते समय, आपको बड़ी संख्या में नेटवर्क में शामिल किए गए अस्पतालों, बीमारियों, नो-क्लेम बोनस, एयर एम्बुलेंस कवरेज, आजीवन रिन्यूअल सुविधा, कमरे के किराए और उपचार की कोई कैपिंग न होना (उच्चतम सीमा न होना), को-पे क्लॉज का न होना या कम होना जैसे फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए.

Published - June 10, 2021, 06:59 IST