सेवानिवृत कर्मचारियों को ESIC ने बढ़ाए मेडिकल बेनेफिट
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि ईएसआई स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक कल्याण के लिए आयुष 2023 (AYUSH 2023) पॉलिसी भी लाइ जाएगी.
Medical Benefit Rules: कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC ने सेवानिवृत कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अब उन कर्मचारियों को भी ESIC के तहत मेडिकल बेनेफिट दिया जाएगा, जिन्हें वेतन ज्यादा होने की वजह से ESIC के दायरे से बाहर किया गया था. श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई ESIC की 193वीं बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. हालांकि यह लाभ सिर्फ उन्हीं सेवा निवृत कर्मचारियों को मिलेगा जो 1 अप्रैल, 2012 के बाद कम से कम 5 साल के लिए स्कीम के तहत जॉब में थे, साथ ही 1 अप्रैल, 2015 को या उसके बाद 30 हजार रुपए मासिक वेतन के साथ सेवानिवृत हुए हैं.
आयुष पॉलिसी को मंजूरी
इस बैठक में आयुष पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि ईएसआई स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक कल्याण के लिए आयुष 2023 (AYUSH 2023) पॉलिसी भी लाइ जाएगी. यह पॉलिसी सभी ईएसआईसी सेंटर में लागू की जाएगी, जिसके अंतर्गत ईएसआईसी अस्पतालों में कई सुविधाएं जैसे- पंचकर्म (Panchkarma), क्षरा सूत्र (Kshara Sutra) और आयुष यूनिट (AYUSH Units) खोली जाएंगी.
मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विस्तार
भूपेंद्र यादव ने बताया कि सरकार नॉर्थ-ईस्ट स्टेट और सिक्किम में मेडिकल सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर बढाएगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को उचित इलाज मिल सके. इन राज्यों में ईएसआईसी डिस्पेंसरी, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, रीजनल-सब रीजनल ऑफिस की स्थापना की योजना बने जा रही है. इसके अलावा, कर्नाटक और इडुक्की, उडुपी, केरल में 100-100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण, पंजाब के मलेरकोटला में 150 बिस्तरों वाले असप्तालों के निर्माण और गैर आईपी लोगों के लिए अलवर, राजस्थान और बिहटा, बिहार में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में दी जा रही मुफ्त ईएसआई हेल्थकेयर सुविधाओं को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.
ईएसआई स्कीम के फायदे
गौरतलब है कि ईएसआई स्कीम के तहत आने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल अटेंडेंस, इलाज, दवाओं और इंजेक्शन, स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन और अस्पताल में भर्ती तक का पूरा खर्चा देती है. ईएसआई स्कीम कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों जैसे सड़क परिवहन, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, अखबार, दुकानें और एजुकेशनल/मेडिकल संस्थानों, जिनमें 10 या ज्यादा लोग काम करते हों, उनके लिए है.