5 से 7 साल तक भरें प्रीमियम और 12 से 15 साल तक परिवार को मिलेगा पूरा प्रोटेक्‍शन

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना पेश की, जो पूरे परिवार के लिए एक बचत और सुरक्षा कवर है.

Saral Bachat Bima

.इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना एक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली योजना है जो आपकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत करने में मदद करती है.

.इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना एक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली योजना है जो आपकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत करने में मदद करती है.

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IndiaFirst Life) ने सोमवार को इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना (IndiaFirst Life Saral Bachat Bima Plan) पेश की, जो पूरे परिवार के लिए एक बचत और सुरक्षा कवर है. इंडियाफर्स्ट लाइफ बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के बीच एक संयुक्त उद्यम है. यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी है जो 5 या 7 साल तक भुगतान पर पूरे परिवार को 12-15 साल तक सुरक्षित रखता है.

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना एक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली योजना है जो आपकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत करने में मदद करती है. यह किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करता है.

बीमाकर्ता ने एक बयान में कहा, इसके अलावा, यह वार्षिक गारंटीकृत अतिरिक्त, पहले वर्ष में अतिरिक्त एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के अंतिम संस्कार कवर और क्विक प्रोसेसिंग प्रदान करता है. परिवार की निवेश आवश्यकताओं की सुरक्षा करते हुए यह योजना परिपक्वता पर बीमा राशि के साथ-साथ परिपक्वता की तिथि पर अर्जित गारंटीकृत अतिरिक्त राशि प्रदान करती है. मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

सुरक्षा और बचत का दोहरा लाभ प्रदान

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऋुषभ गांधी ने कहा, यह सरलीकृत उत्पाद सुरक्षा और बचत का दोहरा लाभ प्रदान करता है. यह मुख्य रूप से रिजनल रूरल बैकों (RRBs) और ग्रामीण शाखाओं के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो सरल और समझने में आसान उत्पादों को पसंद करते हैं. इस आसाना परेशानी मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. ग्रामीण/आरआरबी ग्राहक सरल ओटीसी प्रक्रिया के माध्यम से उत्पाद खरीद सकते हैं.

सरल बचत बीमा की खासियतें-

– एक किफायती दर पर लाइफ कवर के साथ परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराना.
– पॉलिसी में 40 वर्षों तक के लिए अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें.
– 50 लाख की कवरेज के साथ पर्याप्त कवर सुनिश्चित करता है.
– अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
– प्रीमियम एक बार में, एक सीमित अवधि के लिए या नियमित रूप से जमा किया जा सकता है.
– कोविड-19 से मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त लाभ का भुगतान.
– प्रीमियम तथा प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर छूट उपलब्ध.

कौन ले सकता है सरल जीवन बीमा प्लान

– आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है.
– सरल जीवन बीमा प्लान के अंत में न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष है.
– जीवन बीमा प्लान के अन्तर्गत न्यूनतम बीमाधन 5 लाख रुपये निर्धारित किया गया है.
– अधिकतम बीमाधन 50 लाख रुपये तक हो सकता है.
– न्यूनतम प्रीमियम राशि 1,300 रुपये सालाना, 665 छमाही अथवा 113 रपये मासिक है.
– आप एकल-प्रीमियम पॉलिसी के रूप में चुन सकते हैं.
– इसके लिए एक बार में रु 5,200 प्रीमियम देना होता है.
– अधिकतम प्रीमियम राशि 3.18 लाख रुपये सालाना, 1.62 लाख रुपये छमाही, 27,666 रुपये मासिक है.
– आप एकल-प्रीमियम पॉलिसी के रूप में 10,72,000 रुपये का अधिकतम प्रीमियम जमा कर सकते हैं.

Published - October 20, 2021, 03:07 IST