वैश्विक महामारी के बीच वन-स्टॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन देने के लिए एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने ‘टोटल प्रोटेक्ट प्लस’ नाम का नया प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च किया है. यह एक व्यापक सुरक्षा योजना है, जो लक्ष्य से जुड़ी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त वैकल्पिक लाभ देती है. एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक शुभ्रजीत मुखोपाध्याय का कहना है, ‘पिछले एक दशक में ऐसे बीमा समाधानों की मांग बढ़ी है, जो वित्तीय जोखिमों को सुरक्षित करने के मामले में बहुत ही व्यापक हों. महामारी ने इसकी जरूरत और बढ़ाई है. हमें उम्मीद है कि ‘टोटल प्रोटेक्ट प्लस’ की मदद से हम ग्राहकों की इस जरूरत पूरा कर सकेंगे. जोखिम को संभालते हुए उनके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश है.’
इसके वैकल्पिक ऑफरों में ‘चाइल्ड्स फ्यूचर प्रोटेक्ट बेनिफिट’ और ‘लिव लॉन्ग बेनिफिट्स’ शामिल हैं. चाइल्ड्स फ्यूचर प्रोटेक्ट बेनिफिट के जरिए, माता-पिता अपने बच्चे की बढ़ती उम्र के दौरान एक अच्छे कवर का विकल्प चुन सकते हैं. इससे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. बच्चे की आयु 25 वर्ष होने से पहले अगर माता-पिता की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित को अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.
प्लान का लिव लॉन्ग बेनिफिट ना सिर्फ आपको सुरक्षा देता है, बल्कि इनकम बेनिफिट भी देता है. इसका लाभ आपको तब मिलेगा, जब आप कहीं नौकरी नहीं कर रहे होंगे. इसकी शुरुआत के लिए 60 या 65 वर्ष को आरंभिक आयु के रूप में चुना जा सकता है. इसके बाद आपको मूल बीमाकृत राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा आय के रूप में मिलने लगेगा.
टोटल प्रोटेक्ट प्लस के कुछ आकर्षक पहलू