टोटल प्रोटेक्ट प्लस: एडलवाइज टोकियो के नए प्रोटेक्शन प्लान में क्या है खास?

एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के टोटल प्रोटेक्ट प्लस का लिव लॉन्ग बेनिफिट ना सिर्फ आपको सुरक्षा देता है, बल्कि इनकम बेनिफिट भी देता है

what is money insurance, Your money will be safe with money insurance

इस बीमा के तहत कैश की परिभाषा में मौजूदा चलन में सिक्के, बैंक और करेंसी नोट, बैंक ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट, चेक व पोस्टल ऑर्डर और चलन में मौजूद पोस्टेज स्टैम्प शामिल हैं.

इस बीमा के तहत कैश की परिभाषा में मौजूदा चलन में सिक्के, बैंक और करेंसी नोट, बैंक ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट, चेक व पोस्टल ऑर्डर और चलन में मौजूद पोस्टेज स्टैम्प शामिल हैं.

वैश्विक महामारी के बीच वन-स्टॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन देने के लिए एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने ‘टोटल प्रोटेक्ट प्लस’ नाम का नया प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च किया है. यह एक व्यापक सुरक्षा योजना है, जो लक्ष्य से जुड़ी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त वैकल्पिक लाभ देती है. एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक शुभ्रजीत मुखोपाध्याय का कहना है, ‘पिछले एक दशक में ऐसे बीमा समाधानों की मांग बढ़ी है, जो वित्तीय जोखिमों को सुरक्षित करने के मामले में बहुत ही व्यापक हों. महामारी ने इसकी जरूरत और बढ़ाई है. हमें उम्मीद है कि ‘टोटल प्रोटेक्ट प्लस’ की मदद से हम ग्राहकों की इस जरूरत पूरा कर सकेंगे. जोखिम को संभालते हुए उनके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश है.’

इसके वैकल्पिक ऑफरों में ‘चाइल्ड्स फ्यूचर प्रोटेक्ट बेनिफिट’ और ‘लिव लॉन्ग बेनिफिट्स’ शामिल हैं. चाइल्ड्स फ्यूचर प्रोटेक्ट बेनिफिट के जरिए, माता-पिता अपने बच्चे की बढ़ती उम्र के दौरान एक अच्छे कवर का विकल्प चुन सकते हैं. इससे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. बच्चे की आयु 25 वर्ष होने से पहले अगर माता-पिता की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित को अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.

प्लान का लिव लॉन्ग बेनिफिट ना सिर्फ आपको सुरक्षा देता है, बल्कि इनकम बेनिफिट भी देता है. इसका लाभ आपको तब मिलेगा, जब आप कहीं नौकरी नहीं कर रहे होंगे. इसकी शुरुआत के लिए 60 या 65 वर्ष को आरंभिक आयु के रूप में चुना जा सकता है. इसके बाद आपको मूल बीमाकृत राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा आय के रूप में मिलने लगेगा.

टोटल प्रोटेक्ट प्लस के कुछ आकर्षक पहलू

  • यह प्लान 100 वर्ष की आयु तक कवर देता है. ऐसे में आपको परिजनों के लिए विरासत छोड़ने में मदद मिलेगी.
  • पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद उनके पति/पत्नी को ‘बेटर हाफ़ बेनिफ़िट’ के तहत कवर दिया जाता है.
  • पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर ‘रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम बेनिफ़िट’ के तहत भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 100 प्रतिशत वापस पाया जा सकता है.
  • पांच, सात, 10, 15 या 20 वर्षों के लिए नियमित भुगतान या प्रीमियम के सीमित भुगतान का विकल्प मिलता है.
  • बीमा खरीदने के सात दिनों के भीतर अगर सभी जरूरी मेडिकल जांच पूरी हो गई, तो पहले साल के प्रीमियम पर छह प्रतिशत की छूट मिलेगी.
Published - August 4, 2021, 07:34 IST