Pet Insurance: शहरों में सड़क पर या किसी लोकेलिटी में पालतू कुत्तों के द्वारा काटने और उनके किसी बच्चे या सीनियर सिटीजन के पीछे पड़ जाने जैसी घटनाएं बहुत आम होती जा रही हैं. इस तरह की घटनाओं में कई बार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं यहां तक कि इस तरह की दुर्घटनाएं कई बार मौत का कारण भी बन जाती है. इस तरह की खबरें देशभर में देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. हालांकि पेट ओनर्स अपने पालतू जानवरों को ट्रेंड करते हैं और काफी सावधानी भी बरतते हैं ताकि उनका पेट किसी के लिए खतरा न बने लेकिन थोड़ा सा भी ध्यान हटने की वजह से इस तरह के एक्सीडेंट सामने आ जाते हैं. जो कहीं भी किसी के साथ भी घट सकते हैं. रिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स के पेट इंश्योरेंस स्पेशलिस्ट स्वतंत्र झा मनी9 हेल्पलाइन पर नीचे पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे हैं
जवाब- अगर आपके पास कोई पेट है तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो कभी किसी को नहीं काटेगा. आपकी गैर मौजूदगी में इस तरह की घटनाएं घट सकती है .ऐसी घटनाओं के कारण होने वाले फाइनेंशियल लॉस से बचने के लिए आपको मेरी सलाह है की आप पेट इंश्योरेंस जरूर ले. आपके पेट द्वारा किसी के घायल होने पर आपका ये इंश्योरेंस आप पर अचानक आए फाइनेंशियल बोझ को कम करने में मदद करेगा.
जब कोई मोटर इंश्योरेंस खरीदता है, तो उसमें थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर अनिवार्य होता है. ताकी उसकी गाड़ी से किसी तीसरे पक्ष को चोट से होने वाले फाइनेंशियल लॉस से उसे बचाया जा सके. इस इंश्योरेंस के जरिए गाड़ी को होने वाला नुकसान और एक्सीडेंट की वजह से होने वाले जानमाल के नुकसान को कवर किया जाता है. दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं, सड़क पर किसी के साथ भी, यहां तक कि बेस्ट और सेफ ड्राइवर्स के साथ भी, चाहे गलती उनकी हो या किसी और की. ऐसे मामलों में, थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर आपके मन को शांति प्रदान करता है. अब समय आ गया है जब पेट ओनर्स को तीसरे पक्ष को अनजाने में हुए नुकसान और चोटों से बचाने के लिए पेट इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए जो उनके फाइनेंशियल डेमज को कवर करके उन्हें भी फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.
एक आम गलत धारणा है कि पेट इंश्योरेंस जरूरी नहीं है और कोई भी व्यक्ति जब अचानक इस तरह के खर्चे आएं तो उन्हें संभाल सकता है. इसका मतलब है की आप दूरदर्शी नहीं हैं. इंसानों की तरह, पालतू जानवर भी दुर्घटनाओं, चोटों और बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. अच्छी बात यह है कि पेट इंश्योरेंस में टीकाकरण (वैक्सीनेशन) और पशु चिकित्सक के दौरे भी शामिल होते हैं.
पालतू जानवर वफादार दोस्त होते हैं और पेट ओनर्स के लिए उनके परिवार का हिस्सा होते हैं. उन्हें उतना ही प्यार और देखभाल चाहिए जितनी किसी बच्चे को. पालतू जानवरों को भी एक्सीडेंट के कारण अप्रत्याशित बीमारी और चोट लग सकती है और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट और पशु चिकित्सक की देखभाल की आवश्यकता पड़ सकती है. उनका इलाज और सर्जरी आमतौर पर महंगी होती है जो आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकती है. एक पेट इंश्योरेंस कवर आपको ऐसे खर्चों से खुद को बचाने में मदद करता है और आपके पेट को प्रॉपर मेडिकल केयर प्रोवाइड करता है जिसके चलते आपको आवश्यक उपचार की कमी के लिए अपने पालतू जानवर को खोना नहीं पड़ता है.
एक पेट पॉलिसी तीन महीने से लेकर 10 साल तक के पालतू कुत्तों को लाइफ टाइम कवरेज देती है. चाहें वो स्वदेशी मूल के हों, वंशावली, गैर-वंशावली, क्रॉस-ब्रीड या विदेशी नस्ल के.