Term Insurance प्‍लान लेना हो सकता है महंगा, कंपनियां बढ़ा सकती हैं प्रीमियम

प्योर प्रोटेक्शन देने वाले टर्म प्रोडक्ट्स की अंडरराइटिंग के लिए कंपनियों को सख्ती बढ़ानी पड़ेगी और कंपनियों को दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है.

Saral Bachat Bima

.इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना एक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली योजना है जो आपकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत करने में मदद करती है.

.इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना एक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली योजना है जो आपकी भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत करने में मदद करती है.

कोरोना काल के दौरान (COVID19 Pandemic) लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान (Term Insurance Plan) की डिमांड बढ़ी है. बड़ी संख्या में कंपनियों ने टर्म प्लान ग्राहकों को बेचे हैं लेकिन अब आगे चलकर लोगों के लिए टर्म प्लान खरीदना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्योर प्रोटेक्शन देने वाले टर्म प्रोडक्ट्स की अंडरराइटिंग के लिए कंपनियों को सख्ती बढ़ानी पड़ेगी और रीइंश्योरेंस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों को दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है.

कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of covid) में काफी ज्यादा क्लेम होने की वजह रीइंश्योरेंस कंपनियां अपने टर्म पोर्टफोलिया का प्रीमियम 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा सकती है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर दबाव आएगा और ज्यादातर कंपनियों को ग्राहकों को ऑफर करने वाले प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी करेगी.

बढ़ सकती है प्रीमियम

टर्म इंश्योरेंस के अंतर्गत गंभीर बीमारी, अकस्मात मृत्यु, स्थायी बीमारी जैसी चीजें आती हैं. कई कंपनियां परिवार के सदस्यों को टर्म इंश्योरेंस में नियमित आय का भी विकल्प देती हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब लोगों के लिए टर्म प्लान खरीदना आसान नहीं होगा. प्योर प्रोटेक्शन देने वाले टर्म प्लान की अंडरराइटिंग के लिए कंपनियां कड़े कदम उठा सकती हैं और रीइंश्योरेंस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते प्रीमियम में इजाफा कर सकती है. ग्राहकों से इनकम प्रूफ के साथ-साथ अब बैंक स्टेटमेंट भी मांगे जा सकते हैं. इसके अलावा, मेडिकल जांच की शर्तें भी लागू हो सकती हैं.

टर्म पॉलिसी के लिए रीइंश्योरेंस सपोर्ट जरूरी

बढ़ी हुई रीइंश्योरेंस दरें कंपनियों के लिए ग्राहकों को पासऑन करना जरूरी होगा. क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा रही हैं. हालांकि, जिन ग्राहकों ने टर्म प्लान ले रखे हैं, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. उनकी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं बढ़ेगा. नए ग्राहकों को टर्म इंश्योरेंस के लिए ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा. बता दें, दुनियाभर के देशों के मुकाबले भारत में टर्म प्लान की दरें काफी कम हैं.

टर्म इंश्योरेंस क्यों है जरुरी

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने के बाद भी परिवार को वित्तीय संकट से सुरक्षित रखता है. घर का मुखिया परिवार में आय का मुख्य स्रोत होता है. उस व्यक्ति की मृत्यु या गंभीर बीमारी से उसके अक्षम हो जाने के बाद अक्सर परिवार में अन्य सदस्यों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर पर्याप्त राशि का टर्म इंश्योरेंस लिया गया है परिवार की आर्थिक सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है. साथ ही उन्हें नियमित आय का सहारा रहता है.

Published - September 23, 2021, 04:15 IST