बीते 18 महीनों में हमने दुनिया को अलग अलग तरह से बदलते हुए देखा है जिसे आमतौर पर बदलने में दशक लग जाते हैं. इसका कारण- खतरनाक कोरोना (Corona) वायरस है जिसके चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. यहां तक कि, पूरी दुनिया में इस वायरस (Corona) के चलते 45 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 21 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी कहानी कुछ अलग नहीं है. भारत में कुल 3.2 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जो हर दिन हजारों की संख्या में आज भी बढ़ रहे हैं. जबकि सरकारी डेटा के मुताबिक 4.4 लाख लोग इससे मारे जा चुके हैं.
इस भयानक स्तर पर आई महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. और हमें यकीन मानना होगा कि महामारी का दौर अभी भी जारी है. अभी और भविष्य में लहर आ सकती हैं और हालात और भी भयानक हो सकते हैं. अमेरिका और यूरोप के प्रमुख हिस्सों में तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक महीने में देश तीसरी का सामना करना पड़ सकता है. और अक्टूबर इस लहर का पीक हो सकता है. और ये एक चेतावनी है कि भारत इस तीसरी लहर के खतरे के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
ये बात गौर करने लायक है कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर ने देश में जबरदस्त कहर बरपाया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में मिलने वाले कोविड क्लेमों की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी लहर में क्लेम ज्यादा दाखिल हुए थे. जो दूसरी लहर के कहर का अंदाजा बताने के लिए काफी है.
हाल में प्रकाशित एक हालिया स्टडी के मुताबिक कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर ने युवाओं को ज्यादा प्रभावित किया है. देश में कोरोना से हुईं मौतों में आधी से ज्यादा हिस्सेदारी 60 साल से कम के लोगों की है. ये वो लोग थे, जिनके बूते परिवार की आजीविका चलती है.
बेशक, मानव जीवन के नुकसान को शब्दों में बयां करना काफी कठिन है. इस लहर के कहर को दुनिया अभी तक पूरी तरह से पचा नहीं पाई है. हालांकि एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कठिन हालातों में आपकी मदद, खतरों के कम कर सकती है. इसके जरिए इस अनिश्चित काल के दौर में आप शांति के साथ सो सकते हैं. और चैन से रहने का एक मात्र उपाय टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना ही है.
एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार को 500 रुपए महीने के मामूली से प्रीमियम पर अचानक होने वाली मौत में एक करोड़ रुपए तक का कवरेज देता है. मौत के केस में पॉलिसीहोल्डर की पॉलिसी अगर एक्टिव होती है तो नॉमिनी को पूरा धनराशि मिल जाएगी. अब ये पॉलिसीधारक पर है कि अपने जाने के बाद वो परिवार के लिए कितनी धनराशि चुनकर जाता है. इसके लिए पॉलिसीहोल्डर को नियत अंतराल पर मामूली का प्रीमियम चुकाना होगा. टर्म इंश्योरेंस अभी तक मौजूद सभी प्लान में कम कीमत पर सबसे ज्यादा कवरेज देने वाला प्लान है.
कोरोना वायरस के चलते आसपास मौजूद अनिश्चितकाल के वातावरण में, खासकर जब तीसरी लहर हमारे दरवाजे पर खड़ी हो. तब जरूरी है कि इस तूफान में परिवार को आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए तैयार की जाए ताकि उनके आगामी फाइनेंशियल लक्ष्यों को हासिल किया जाए.
तो इंजार की बजाए, तीसरी लहर के असर से पहले आपको टर्म प्लान ले लेना चाहिए. इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए एक पूर्व-आवश्यक शर्त के रूप में किसी को मेडिकल टेस्ट, या कुछ केसों में टेली-मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना होगा.
दरवाजे पर खड़ी तीसरी लहर से पहले शारीरिक जांच बेहद जरूरी हो जाती है क्योंकि इससे आप अपने शरीर में मौजूद कमियों का पता लगाकर खुद को बेहतर बनाने पर काम कर सकते हैं.
इसके अलावा, महामारी के दौरान हमारे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनी सीमा तक ले जाने के साथ, फिजिकल मेडिकल टेस्ट के लिए लगने वाला समय भी लॉकडाउन के दौरान कई गुना बढ़ सकता है. इस तरह के मेडिकल टेस्ट के लिए अभी अधिक अनुकूल परिस्थितियों के साथ, आप अभी टर्म प्लान खरीदकर बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. इसके अलावा इससे किसी अप्रत्याशित दुर्घटना से बचने के लिए आप खुद को स्वस्थ्य बना सकते हैं.
आप ऐसी स्थिति में खुद को नहीं चाहेंगे, जहां आप टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, लेकिन तीसरी लहर के आने के कारण, शायद, लॉकडाउन या घर से बाहर निकलने का जोखिम नहीं लेंगे. और टर्म प्लान के लिए ये एक जरूरी शर्त है. अगर आप संयोग से यदि संक्रमित हो जाते हैं, तो आपको इंश्योरेंस गाइडलाइन के आधार पर टर्म प्लान प्राप्त करने के लिए 3 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.
किसी भी मामले में, उस व्यक्ति के लिए टर्म इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, जिस पर कई लोग आश्रित हैं. टर्म इंश्योरेंस के जरिए आप अपनी अनुपस्थिति में भी आपके परिवार के फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित रख सकते हैं ताकि वे अपने महत्वपूर्ण भविष्य के गोल को हासिल कर सके.
हालांकि, कई लोग टर्म लाइफ इंश्योरेंस के लाभों और महत्व से अनजान हैं. और जो लोग जागरूक हैं, उनमें से कई इसे केवल इसके महत्व को समझने में देरी करते हैं कि जब जोखिम दरवाजे पर होता है, ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. खुद का बचाव सबसे जरूरी हो जाता है.
(इसके लेख पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के टर्म इंश्योरेंस के प्रमुख हैं. ये लेखक के निजी विचार हैं.)