इंश्योरेंस को सिर्फ एक खर्च की तरह नहीं बल्कि सुरक्षा कवच के रूप में देखना जरूरी है. जो मुसीबत की घड़ी में आपके काम आएगा. इंश्योरेंस की बारीकियों को समझने के लिए हम लेकर आए हैं इंश्योरेंस की बात, Policybazaar के साथ. इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर कार ओनर के पास कार इंश्योरेंस (Car Insurance) होना ही चाहिए. बिना कार इंश्योरेंस के कार चलाना गैरकानूनी है. इसके लिए भारी जुर्माने का भी प्रावधान है. लेकिन, सिर्फ जुर्माने के डर नहीं, बल्कि सड़कों पर होने वाले हादसों को देखते हुए आपके पास कार इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए. समझेंगे कि कैसे कार इंश्योरेंस को चुनना चाहिए और किन बातों का रखें ध्यान… हमने इस पर बात की PolicyBazaar के उत्पल रमन शर्मा, बिजनेस हेड-कार इंश्योरेंस…
उत्पल रमन शर्मा के मुताबिक, कार इंश्योरेंस एक ऐसा टूल है, जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना के वक्त अपनी जेब के खर्च को बचा सकते हैं. छोटा का प्रीमियम देकर बड़े फाइनेंशियल रिस्क के लिए तैयार कर सकते हैं.
शर्मा के मुताबिक, कार इंश्योरेंस चुनने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपकी जरूरतें क्या हैं. कानून के हिसाब से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य होता है. अगर आपको कार चलानी है तो आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस तो होना ही चाहिए. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से दूसरे की गाड़ी या जान को हुए नुकसान के लिए कवर मिलेगा. इससे फाइनेंशियल रिस्क कम होगा. इसके अलावा अगर आप अपनी कार को हुए नुकसान को भी कवर करना चाहते हैं तो ‘ओन डैमेज पॉलिसी’ से आपका मकसद पूरा हो सकता है. अपनी गाड़ी का IDV- इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू को तय करना भी जरूरी. चोरी या नुकसान की स्थिति में IDV जितनी रकम की भरपाई हो जाती है. आपकी गाड़ी के लिए क्या ‘एड ऑन’ लेकर इंश्योरेंस कवर में अतिरिक्त खर्च भी कवर कर सकते हैं.
उत्पल के मुताबिक, IRDAI ने इसके लिए नियम तय किए हैं. पिछली इंश्योरेंस से 10% कम का ही IDV ले सकते हैं. क्लेम के वक्त IDV जितनी रकम ही वापस मिलेगी. IDV के मुताबिक आपकी प्रीमियम तय होती है. IDV ज्यादा होगी तो प्रीमियम भी ज्यादा होगा. अपनी जरूरत के हिसाब से ही IDV लें.
शर्मा के मुताबिक, ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने के कई फायदे हैं. बाजार में ढेरों इंश्योरेंस कंपनियां हैं. ऑनलाइन सभी कंपनियों की पॉलिसी फीचर्स की तुलना कर सकते हैं. पॉलिसी बाज़ार पर सभी इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी एक जगह मिलती है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सही कवर चुनने में मदद करेगा. जहां से गाड़ी खरीदी क्या वहीं से इंश्योरेंस खरीदना जरूरी? डिस्काउंट की तुलना करके ही कार इंश्योरेंस खरीदें.
शर्मा के मुताबिक, ‘नो क्लेम बोनस’ गाड़ी के मालिक के लिए होता है. इंश्योरेंस कंपनी से 90 दिन के अंदर NCB रेजॉल्यूशन सर्टिफिकेट लें. नई गाड़ी खरीदने पर पुरानी NCB को इस्तेमाल कर सकते हैं.
बातचीत का पूरा वीडियो देखने को लिए यहां क्लिक करें…