Bima Sugam Launch Date: बीमा की ऑनलाइन बिक्री और बीमा से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने जिस बीमा सुगम पोर्टल (Bima Sugam portal) प्रस्ताव रखा था, उसके लिए अब संचालन समिति का गठन कर दिया गया है और पोर्टल का लॉन्च अगले साल जुलाई में किया जाएगा. गठित की गई समिति पोर्टल (Bima Sugam update) से जुड़े सभी प्रमुख फैसले लेगी और इसके लिए जल्द परियोजना सलाहकार की नियुक्ति भी की जाएगी. परियोजना सलाहकार की नियुक्ति होगी जिसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) पहले ही जारी किया जा चुका है. बीमा सुगम प्लेटफॉर्म लोगों को जीवन बीमा , स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा या संपत्ति बीमा जैसी पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने में मददगार होगा.
बीमा नियामक (IRDAI) जून 2022 से बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है. हालांकि इससे पहले 2 बार इसका कार्यान्वयन स्थगित हो चुका है. इस परियोजना को बीमा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला कहा जा रहा है. बीमा सुगम के आसान कार्यान्वयन के लिए बाजार नियामक इसमें लगातार बदलाव कर रहा है. बीमा सुगम को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.
बीमा के क्षेत्र में क्रांति लाएगा ‘बीमा सुगम’
यह प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, एजेंटों, बैंकों और यहां तक कि एग्रीगेटर्स के लिए एक ही छत के नीचे आसान पहुंच प्रदान करेगा. यह प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों के साथ उपभोक्ताओं के लिए सभी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने, बदलने, रिन्यू कराने, शिकायत और क्लेम करने से लेकर सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध कराएगा.यानी इसके लॉन्च होने के बाद बीमा पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.
बीमा नियामक के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और सामान्य बीमा जिसमें मोटर और यात्रा बीमा सहित सभी इंश्योरेंस और इससे संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए बीमा सुगम लॉन्च किया जाएगा. बीमा नियामक के अनुसार लाइफ और सामान्य इंश्योरेंस कंपनियों में से प्रत्येक के पास 47.5 प्रतिशत का स्वामित्व होगा, जबकि ब्रोकर और एजेंट निकायों में प्रत्येक का 2.5 प्रतिशत होगा.
बीमा सुगम बड़े काम का
बीमा सुगम प्लेटफॉर्म के तहत पॉलिसीधारकों के लिए अधिक सुरक्षा और सुविधा के लिए डीमैट प्रारूप में ई-बीमा या ई-आईए खाता होगा. यानी इसके आने के बाद पालिसी होल्डर्स को अपने बीमा कागजात सम्हाल कर रखने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही इसे रिन्यू कराना और आसान हो जाएगा. इससे पहले बीमा नियामक ने बताया था कि आधार प्राधिकरण (UIDAI), नेशनल सिक्यूरिटी डिपॉजिट लिमिटेड (NSDL), सेंट्रल डिपॉजिट सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) से जुड़े स्टार्टअप्स या मेडिकल संस्थानों जो ओपीडी कवर जैसे प्रपोजल लाएंगे उन्हें बीमा सुगम लोगों तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा.