Health Insurance: कोरोना के दौर में इंश्योरेंस की अहमियत लोगों ने पहचानी है. ना सिर्फ मेडिकल खर्च बढ़ रहे हैं, बल्कि इलाज के तरीकों में भी फर्क आया है. अब घर पर भी इलाज कराना पड़ रहा है. ऐसे में इंश्योरेंस पॉलिसी की समीक्षा करने की जरूरत है. कोरोना महामारी की लड़ाई में आपका इंश्योरेंस कवरेज कितना है और पॉलिसी खरीदते वक्त किन बातों का रखें ख्याल, इसी पर मनी9 के साथ खास चर्चा की बजाज कैपिटल के MD और जॉइंट चेयरमैन संजीव बजाज ने.
संजीव बजाज मानते हैं कि इस समय पॉलिसी में पूरे परिवार के लिए सही कवरेज होना जरूरी है. अगर कोई परिवार टियर 1 शहर में रहता है तो कम से कम 25 लाख रुपये का कवरेज होना चाहिए ताकि जरूरत के वक्त पॉलिसी कवरेज कम ना पड़े.
अब अधिक्तर सभी हेल्थ प्लान में कोविड का कवरेज शामिल हैं. यही वजह है कि संजीव बजाज मानते हैं कि कोरोना के लिए लाई गई खास पॉलिसी की बजाय पूरे परिवार को लंबे समय तक सुरक्षा देने वाली एक कॉम्प्रेहेंसिव हेल्थ पॉलिसी लेनी चाहिए.
फिलहाल कोरोना से जुड़ी खास पॉलिसी की अवधि काफी छोटी यानी साढ़े 3 से साढ़े 9 महीने तक है. वहीं दूसरी ओर, महामारी का कोई छोर नजर नहीं आ रहा. यही वजह है कि आपको एक फैमिली फ्लोटर प्लान लेना चाहिए.
पॉलिसी खरीदते वक्त ध्यान दें कि उसमें घर पर हो रहे इलाज का कवर भी शामिल हो.
संजीव बजाज के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के बाद तुरंत हेल्थ पॉलिसी नहीं खरीद सकते. इंश्योरेंस कंपनियां इसके लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड रखती हैं. ये अवधि 45 दिन से 3 महीने तक की हो सकती है. इस कूलिंग-ऑफ पीरियड में आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना है.
संक्रमण के बाद शरीर कमजोर रहता है और बजाज के मुताबिक इस लहर में कई ऐसे मामले भी आए हैं जिनमे लोगों को दोबारा कोरोना संक्रमण हुआ है. इसलिए इंश्योरेंस कंपनियां नई पॉलिसी जारी करने से पहले इंतजार कर रही हैं.
बजाज कहते हैं कि इंश्योरेंस ऐसा फाइनेंशियल प्रोडक्ट नहीं जिसे जरूरत पड़ने पर खरीदा जाए. ये वो प्रोडक्ट है जिसे जरूरत के समय के लिए खरीदा जाता है. आपको किसी भी मेडिकल खर्च के लिए तैयारी पहले से करनी होती है.
उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से लोगों में इंश्योरेंस को लेकर डिमांड ज्यादा है – हेल्थ प्लान से ज्यादा इंक्वायरी जीवन बीमा के लिए आ रही हैं. उनके मुताबिक, मार्च 2021 तक इंश्योरेंस डिमांड में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में कंपनी के ई-मेल पर कम से कम 500 इंक्वायरी आ रही हैं.
बजाज कैपिटल के MD और जॉइंट चेयरमैन संजीव बजाज के साथ पूरी चर्चा देखें इस वीडियो मेंः