बजाज आलियांज लाइफ (Bajaj Allianz Life) ने अपने पॉलिसी होल्डर्स के लिए बुधवार को 1,156 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है. इसमें स्पेशन एकमुश्त बोनस के साथ ही रेगुलर बोनस भी शामिल है. कंपनी के तकरीबन 12 लाख पॉलिसी धारकों के इस बोनस का फायदा मिलेगा.
कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे चाहते हैं कि ऐसे मुश्किल समय में उनके ग्राहक अपने तय किए लक्ष्य हासिल कर सकें और इसके लिए उनके पास पर्याप्त फंड हो.
इस बोनस का फायदा केवल उन पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगा जिनके पास ‘पार प्रोडक्ट्स’ हैं. ‘पार’ का मतलब ‘पार्टिसिपेशन’ से है. ये वो पॉलिसी होती हैं जिनके जरिए ग्राहक इंश्योरेंस कंपनी के ‘पार फंड’ से हुए मुनाफे में हिस्सा पाते हैं. इन पॉलिसी धारकों को बोनस और कैश डिविडेंड जैसे बेनिफिट मिलते हैं.
इस बार ऐलान किए बोनस का फायदा पार प्रोडक्ट्स के उन सभी पॉलिसी धारकों को होगा जिन्हें 31 मार्च 2021 तक सम एश्योर्ड मिलना है और ग्राहकों ने जिनके लिए समय पर प्रीमियम भरे हैं.
बजाज आलियांज लाइफ (Bajaj Allianz Life) ने कहा है कि ये लगातार 20वां साल है जब कंपनी ने पॉलिसीधारकों को बोनस जारी किया है और लंबी अवधि में उनकी कमाई कराई है.
पार पॉलिसी में सम एश्योर्ड की गारंटी रहती है लेकिन बोनस और कैश डिविडेंड जैसे बेनिफिट की गारंटी नहीं होती. सम एश्योर्ड पॉलिसी की मैच्योरिटी पर या फिर पॉलिसी की अवधि के दौरान किसी डिसेबिलिटी पर मिलता है.
बजाज आलियांज लाइफ ने अपने बयान में कहा है, “ये बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीहोल्डर्स फंड्स के जरिए वित्त वर्ष 2020-21 तक हुए मुनाफे के जरिए दिए जा रहे हैं. इस कदम से तकरीबन 12 लाख (11,99,612) पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा होगा जो लंबे समय से कंपनी में निवेशित रहे हैं और जिन्होंने कंपनी पर भरोसा जताया है.”
कंपनी ने कहा है, “बजाज आलियांज लाइफ ने पॉलिसीधीरकों को 1,156 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है. इसमें रेगुलर बोनस के साथ ही 315 करोड़ रुपये का एकमुश्त स्पेशल बोनस शामिल हैं.”
(PTI इनपुट के साथ)