इंश्योरेंस रेगुलेटर (IRDAI) के निर्देश को फॉलो करते हुए एक स्टैंडर्ड एन्युटी प्लान लॉन्च करने के लिए, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने ‘अवीवा सरल पेंशन प्लान’ शुरू किया है. यह स्टैंडर्ड टर्म और कंडीशन के साथ सिंगल प्रीमियम इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है. सिंगल प्रीमियम के बदले में ये प्लान लोगों को उनके रिटायरमेंट प्लानिंग में मदद करने के लिए गारंटीड पेंशन इनकम ऑफर करता है. यह प्लान एन्युटी को मंथली, क्वार्टरली, हाफ-ईयरली और ईयरली रिसीव करने और पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करता है. दरअसल, एन्युटी एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट है, जिससे नियमित आमदनी होती है. इसे रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के हिस्से के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.
पूरे जीवन के लिए गारंटीड इनकम: यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जहां आप केवल एक बार भुगतान करते हैं और अगले महीने से ही अपनी पूरी लाइफ के लिए गारंटीड रेगुलर इनकम एन्जॉय करते हैं.
एंट्री करने की उम्र: एंट्री करने की न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है. इस प्लान के लिए कोई अधिकतम मैच्योरिटी उम्र नहीं है क्योंकि ये पॉलिसी जीवनभर के लिए है.
प्लान ऑप्शन: यह दो ऑप्शन ऑफर करता है. परचेज प्राइस (ROP) के 100% रिटर्न के साथ सिंगल लाइफ एन्युटी और लास्ट सर्वाइवर की मृत्यु होने पर परचेज प्राइस (ROP) के 100% रिटर्न के साथ ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी. ज्वाइंट लाइफ ऑप्शन आपको अपने जीवनसाथी की फ्यूचर इनकम को सिक्योर करने में भी मदद करता है.
लोन अवेबिलिटी: पॉलिसी खरीदने के छह महीने बाद पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है.
एन्युटी पेमेंट: यदि एक 60 साल का आदमी 10 लाख रुपये के सिंगल प्रीमियम का भुगतान करता है, तो उसे एनुअल एन्युटी अमाउंट 50,171 रुपये मिलता है. ज्वाइंट लाइफ ऑप्शन के लिए 49,090 रुपये का एन्युटी अमाउंट मिलता है, यह मानते हुए कि आपका जीवनसाथी आपसे उम्र में पांच साल छोटा है.
तुलना: यदि कोई व्यक्ति LIC सरल पेंशन प्लान में 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 51,650 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी जो कि 4,304 रुपये प्रति माह है. ज्वाइंट लाइफ के केस में, सालाना पेंशन 51,150 रुपये है.
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के मार्केटिंग फंक्शन के हेड विनीत कपाही ने कहा, “सिंपल फीचर के साथ स्टैंडर्ड इमीडिएट एन्युटी प्रोडक्ट ऑफर करने के लिए IRDAI के अनुरूप, हमने अवीवा सरल पेंशन प्लान लॉन्च किया है. हम जीवन के बाद के वर्षों में रेगुलर इनकम की जरूरत और किसी के न रहने पर फैमिली के फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर करने के महत्व को समझते हैं, इसे देखते हुए अवीवा सरल पेंशन रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एक हेल्पफुल इंस्ट्रूमेंट है. यह ध्यान में रखते हुए कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ रही है, न्यूक्लियर फैमिली कल्चर बढ़ रहा हैं. ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग एक जरूरत बन गई है. बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद जिम्मेदारियों से मुक्त जीवन का आनंद लेना चाहते हैं और हम इस प्रोडक्ट लॉन्च के साथ अपने कस्टमर के इस सपने को पूरा करने में मदद करना चाहते हैं.