कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति का देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ को आगे बढ़ा दिया गया है. अब इस योजना का लाभ अगले साल यानी 30 जून 2022 तक उठाया जा सकता है. इससे पहले 30 जून 2021 तक ही इस योजना का फायदा उठाया जा सकता था. हालांकि ESIC की तरफ से संचालित होने वाली इस योजना का लाभ अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग ले चुके हैं. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 1 जुलाई, 2018 को शुरू किया गया था. योजना को शुरुआती दो साल के लिए प्रायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया गया था.
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत उन बेरोजगार लोगों को महंगाई भत्ता दिया जाता है जिनकी नौकरी किसी कारण से चली गई है. बेरोजगार व्यक्ति 3 महीने के तक इस भत्ते का लाभ उठा सकता है. वह 3 महीने के लिए अपनी एवरेज सैलरी का 50% भत्ते के लिए क्लेम कर सकता है. बेरोजगार होने के एक महीने बाद ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. हालांकि इस योजना का लाभ जीवन में केवल एक ही बार लिया जा सकता है.
प्राइवेट सेक्टर (आर्गनाइज्ड सेक्टर) में नौकरी करने वाले वे लोग जिनकी कंपनी PF/ESI हर महीने सैलरी से काटती है न सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. बेरोजगारी होने से पहले आपका PF/ESI 78 दिनों का होना जरूरी है. ESI का लाभ उन कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये या इससे कम है. हालांकि दिव्यांगजनों के लिए आय सीमा 25000 रुपये है.
आप ESIC की किसी भी ब्रांच में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद ESIC द्वारा आवेदन की पुष्टि की जाएगी और इसके सही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खाते में रकम जमा कर दी जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।