साइकिल इंश्योरेंसः जानिए कितना है प्रीमियम और किनके लिए है सही विकल्प

महंगी साइकिल खरीदने वाले बढ़ रहे हैं और साथ में बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं, इसलिए साइकिल और बीमा कंपनियां साइकिल इंश्योरेंस पर जोर दे रही हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 1, 2021, 03:29 IST
Are you an avid cyclist, Then Cycle Insurance is good for you

PIXABAY - साइकिल इंश्योरेंस से आपको साइकिल की चोरी, आग या अन्य कोई दुर्घटना से होने वाला नुकसान का कवर मिलता है.

PIXABAY - साइकिल इंश्योरेंस से आपको साइकिल की चोरी, आग या अन्य कोई दुर्घटना से होने वाला नुकसान का कवर मिलता है.

Cycle Insurance: महंगी साइकिल खरीदने वालें ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन में लोगों ने खूब साइकिलिंग की थी और अब साइकिल लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. इस ट्रेंड को देखते हुए साइकिल बेचने वाली कंपनियां और दुकानें जब आप साइकिल खरीदते हैं तो आपको साइकिल का बीमा कराने की सलाह देते हैं. साइकिल चालकों की दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही हैं, इसलिए आपको दुर्घटना बीमा लेने की भी सलाह दी जाती है.

1.45 करोड़ साइकिलें बिकने की उम्मीद

क्रेडिट रेटिंग फर्म, CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं, इसलिए भारत में साइकिल की बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1.2 करोड़ यूनिट की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में 1.45 करोड़ यूनिट को छूने की उम्मीद हैं. प्रीमियम और किड्स साइकिल सेगमेंट में बिक्री में 22 फीसदी का उछाल होने की संभावना है. साइकिल बाजार में प्रीमियम और बच्चों की साइकिलों की हिस्सेदारी 40% से बढ़कर 50% से अधिक हो गई है.

साइकिल बीमा क्या है?

यदि आपके पास उच्च कीमत की साइकिल हैं, तो इसे साइकिल बीमा के साथ सुरक्षित करना चाहिए. यदि साइकिल चालक के रूप में रेसिंग आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, तो आपके लिए साइकिल बीमा उपयोगी है. यह एक व्यापक बीमा उत्पाद है जो आपके साइकिल को आकस्मिक क्षति या हानि, चोरी और आग से बचाता है. इतना ही नहीं, दुर्घटना में मृत्यु का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं. साइकिल बीमा कई प्रकार की बीमा पॉलिसियों को संदर्भित कर सकता है जो साइकिल या साइकिल सवार को कवर करता हैं. अपने साइकिल के चालान मूल्य के आधार पर प्रतिपूर्ति (reimbursed) प्राप्त कर सकते हैं और आकस्मिक क्षति से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

प्रीमियम, डिडक्टिबल्स और कवरेज

डिडक्टिल्स को कम करने के बाद आपको बीमा राशि की प्रतिपूर्ति की जाती है. साइकिल के लिए 25,000 रुपये का सम इंश्योर्ड और 2 लाख रुपये का एक्सिडेंट कवर लेना है तो 899 रुपये प्रीमियम चुकाना होगा, जिसमें डिडक्टिबल 300 रुपये है. साइकिल का 50,000 रुपये का सम इंश्योर्ड और 3 लाख रुपये का एक्सिडेंट कवर लेना है तो आपको 1,499 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें डिडक्टिबल 500 रुपये है.

क्या होता है कवर

(1) सेंधमारी, और साइकिल की चोरी से होने वाला नुकसान.
(2) आग, दंगा और हड़ताल, और कोई आकस्मिक कारण जो साइकिल को नुकसान पहुंचाता है.
(3) साइकिल के लिए विश्वव्यापी कवरेज, यानि दूसरे देश में रेसिंग में भाग लेने गए हैं और नुकसान होता है, तो कवर मिलता है.
(4) साइकिल का सहमत मूल्य या चालान मूल्य (जो भी कम हो) कवर किया जाता है जो केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए है.
(5) पॉलिसी का कार्यकाल 1 वर्ष है.
(6) उत्पाद की अधिकतम उम्र खरीद की तारीख से 1 वर्ष होनी चाहिए.

एक्सिडेंटल डेथ बेनेफिट

साइकिल चलाते समय मृत्यु होने के मामले में यह कवरेज प्रदान किया जाता है. जब अपनी साइकिल का पंजीकरण कराया हो और केवल सवारी करते समय आकस्मिक मृत्यु हो जाए तब एक्सिडेंटल डेथ बेनेफिट मिलता है.

डेप्रीशिएशन

यदि आपकी साइकिल 3 महीने पुरानी है तो साइकिल के कुल नुकसान में 10% डेप्रीशिएशन लागू होता है. यदि साइकिल 3-6 महीने पुरानी है तो 20%, 6-9 महीने पुरानी है तो 30%, 9-12 महीने पुरानी है तो 40%, 12-18 महीने पुरानी है तो 50% और 18 महीने से अधिक समय बीत चुका है तो 65% डेप्रीशिएशन लागू होगा.

क्लेम

क्लेम करने के लिए आपको दुर्घटना के सात दिन के भीतर बीमा कंपनी का संपर्क करना अनिवार्य है. आप टेलिफोन से या फेक्स से या इमेइल या SMS या डाक से कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.

दस्तावेज

आपको पॉलिसी नंबर, क्षति या नुकसान के दिन की तारीख और वक्त, जहां दुर्घटना हुई वहां का पता, नुकसान या दुर्घटना का प्रकार, जिस अस्पताल में इलाज करवाया हो वहां का पता, यदि पुलिस को बताया हैं तो पुलिस स्टेशन का नाम और पता, इंश्योर्ड व्यक्ति का ईमेइल ऐड्रेस इत्यादि जानकारी देनी होगी. यदि आग से नुकसान हुआ हैं तो फायर ब्रिगेड टीम का सर्टिफिकेट जमा करवाना आवश्यक हैं.

Published - September 1, 2021, 02:43 IST