आज के दौर में हर कोई कार बीमा कर अपनी गाड़ी की सुरक्षा चाहता है. कार बीमा आपको कई मुश्किलों से बचाता है लेकिन कार चोरी हो जाने पर अगर आप बीमा कंपनी में दावा करते हैं और अगर आपके पास कार की सभी चाबियां नहीं हैं, तो शायद आपको निराश होना पड़े. अगर आपके पास चाबी नहीं है, तो चाबी खोने पर उसकी सूचना फौरन बीमा कंपनी (Insurance Company) को दें. क्योंकि चाबी गुम होने पर अगर कार चोरी हो जाती है तो आपका बीमा (Insurance) का दावा कैंसिल हो सकता है. बीमा कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे आपको बीमा आसानी से मिल सके.आइए जानते हैं कुछ शर्तें….
बीमा कंपनियां दोनों चाबियां क्यों मांगती हैं?
बीमा पॉलिसी चोरी को कवर करती है. लेकिन, लापरवाही को नहीं. अगर कोई कार मालिक कार में चाबी छोड़ता है और उस दौरान चोरी हो जाती है, तो चोरी को व्यक्ति की लापरवाही के रूप में देखा जाता है. दोनों कार की चाबियां दिखाना साबित करता है कि कार मालिक की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है. साथ ही यह सबूत होता है कि बीमा कंपनी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं है.
आपने चाबी गुम (Car Key) होने की सूचना बीमा कंपनी को दी हुई है और इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) ने आपकी शिकायत दर्ज कर ली है. इसके बाद अगर आपकी गाड़ी चोरी होती है तो गाड़ी के क्लेम (Insurance Claim) में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
आपकी इस गलती पर नहीं मिलेगा बीमा
बीमा क्लेम की कई शर्तें होती हैं.आपकी गाड़ी अगर लापरवाही के कारण चोरी हुई है, तो आपको कंपनी बीमा नहीं देगी.गाड़ी की चाबी अंदर छोड़ने या दरवाजे को गलती से खुला छोड़ने पर भी कंपनियां बीमा क्लेम देने से मना करती हैं.
ऐसा नहीं है कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) हैं तो आपकी लापरवाही की वजह से चोरी हुई गाड़ी का भी आपको क्लेम मिल जाएगा. आपके पास इंश्योरेंस तो है, लेकिन आपका अपनी चीजों के प्रति ऐसा बर्ताव होना चाहिए जैसा कि आपके पास इंश्योरेंस नहीं है. यानी इंश्योरेंस होने के बाद भी हमेशा सतर्क रहना जरूरी है. क्योंकि लापरवाही के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर आपका इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
गाड़ी की एक चाबी खो जाने से आपकी गाड़ी किसी भी वक्त चोरी हो सकती है.चोरी से बचने के लिए आप नया लॉक लगवा लें.अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाए, तो तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं.उसके बाद ही आप बीमा क्लेम करें, जिसके बाद कंपनी आप से दूसरी चाबी की मांग नहीं करेगी.
अपनी कार बीमा पॉलिसी के साथ ‘कार-की रिप्लेसमेंट इंश्योरेंस राइडर’ लेने से मदद मिल सकती है. आमतौर पर डुप्लिकेट चाबियों को बनाना बहुत महंगा नहीं होता है. हालांकि, यदि आपको केवल डुप्लिकेट चांबियां मिलती हैं, तो आप खोई/ चोरी हुई चाबी के दुरुपयोग का जोखिम उठाते हैं. इसके अलावा चाबी बनाने वाले के पास आपकी ओरिजनल कुंजी का प्रिंट होता है. इससे सुरक्षा से समझौता हो सकता है.
ये कदम आप पर पड़ सकता है भारी
अगर गाड़ी चोरी होने की स्थिति में आप नकली चाबी बनवा कर बीमा कंपनी को जमा कराते हैं, तो इससे भी मामला बिगड़ सकता है.साथ ही आपके ऊपर फर्जीवाड़े का भी मामला चलेगा.सजा के तौर पर आपको हर्जाना, जेल या दोनों हो सकती है.