Aadhaar-LIC Policy Link: आधार कार्ड किसी की पहचान स्थापित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. हालांकि, आधार को एलआईसी पॉलिसी से लिंक (Aadhaar-LIC Policy Link) करना अनिवार्य नहीं है.
आधार स्तंभ और आधार शिला जैसी दो एंडोमेंट पॉलिसी को छोड़कर अपना आधार (Aadhaar Card) नंबर दिए बिना भी एलआईसी की अन्य पॉलिसी खरीद सकते हैं.
पॉलिसी को आधार से लिंक करने का ये है फायदा
हालांकि अपनी एलआईसी पॉलिसी को आधार से जोड़ने का फायदा भी है. क्योंकि एलआईसी के लिए आपके आधार कार्ड डिटेल के माध्यम से आपकी पहचान को प्रमाणित करना आसान होगा.
इसके अलावा कंपनी को धोखाधड़ी के दावों से बचने में मदद मिल सकती है. आधार को एलआईसी पॉलिसी से जोड़ने का मुख्य कारण दावे के निपटान से संबंधित है.
एलआईसी के वरिष्ठ व्यापारिक सहयोगी कंचन दासगुप्ता ने कहा “यदि कोई पॉलिसीधारक अपने पॉलिसी दस्तावेज़ खो देता है, तो यह पता लगाना आसान होता है कि क्या एलआईसी पॉलिसी आधार से जुड़ी हुई है.
पॉलिसी पर दावों के निपटान के समय इसकी आवश्यकता होती है. वहीं, अगर आपको पॉलिसी के अंगेस्ट लोन लेने की आवश्यकता है, तो भी इसकी आवश्यकता होगी, ” दासगुप्ता ने यह भी कहा कि पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में उसके नॉमिनी के लिए औपचारिकताओं के साथ आगे बढ़ना आसान होता है.
रिक्वेस्ट फॉर्म
आप एलआईसी पॉलिसी को आधार नंबर से ऑफलाइन लिंक कर सकते हैं. रिक्वेस्ट फॉर्म एलआईसी की सभी शाखाओं में उपलब्ध है. आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद सबमिट करें.