हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो की समीक्षा क्यों है जरूरी, 9 पॉइंट्स में समझें पूरी बात

health insurance: बीमा पोर्टफोलियो की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी आवश्यकताएं जीवन के विभिन्न समय के माध्यम से बदलती रहती हैं.

health insurance, insurance, insurance policy, waiting period, NCB

सौजन्य: नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, आप हेल्थ पॉलिसी खरीदने के बाद कुछ दिनों तक होने वाली बीमारी के इलाज के लिए रकम पाने का दावा नहीं कर सकते.

सौजन्य: नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, आप हेल्थ पॉलिसी खरीदने के बाद कुछ दिनों तक होने वाली बीमारी के इलाज के लिए रकम पाने का दावा नहीं कर सकते.

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों और उनके परिवारों को अनिश्चितताओं के खिलाफ वित्तीय रूप से कवरेज देता है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को जरूरत के अनुसार चुनना चाहिए. पॉलिसी बेहतर हो इसके लिए इसकी समीक्षा करना जरूरी है. बीमा पोर्टफोलियो की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी आवश्यकताएं जीवन के विभिन्न समय के माध्यम से बदलती रहती हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो भविष्य में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज हम आपको एसे 9 कारण बता रहे हैं, अपने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को वार्षिक तौर पर रिव्यू करते रहें.

आय में वृद्धि

जैसे-जैसे समय के साथ आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपका वेतन भी बढ़ता जाता है. वेतन में बढ़ोतरी होने पर हेल्थ इंश्योरेंस कवर बढ़ाना अच्छा होता है. क्योंकि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती हैं. इस स्थिति में अधिक कवर वाला प्लान लेना बेहतर होता है.

नई विशेषताएं

व्यवसायों के डिजिटल परिवर्तन की मदद से नए-पुराने बीमा कंपनियां डिजिटल रूप से कुछ और नए बीमा समाधान पेश कर रही हैं.पॉलिसी की समीक्षा करने से पॉलिसीधारक स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में इन नए प्रवेशकों के बारे में जान सकते हैं.

देनदारियों में वृद्धि

यदि समय के साथ आपकी देनदारियों में वृद्धि होती है, तो आपकी वर्तमान स्वास्थ्य बीमा योजना आपके लिए पर्याप्त कवर नहीं हो सकती है. इसलिए आपको स्वास्थ्य बीमा जरूरतों की समीक्षा करनी चाहिए और बचत के लिए बीमित राशि को बढ़ाना चाहिए.

जीवन शैली में परिवर्तन

बहुत सी चीजें स्वास्थ्य की स्थिति को प्रभावित करती हैं जैसे कि उम्र, काम का माहौल, व्यायाम की कमी, तनाव का स्तर, आहार, रहने की स्थिति, आदतें (धूम्रपान और कई व्यवहार कारक). जीवनशैली में बदलाव से स्वास्थ्य देखभाल की लागत बहुत प्रभावित होती है.

संपत्ति में वृद्धि

संपत्ति में वृद्धि होने पर आप आर्थिक रूप से सशक्त हो जाते हैं. इस स्थिति में आप बिना बीमा राशि के भी अपना और अपने परिवार का चिकित्सा खर्च उठा सकते हैं. मान लें कि जब आप 25 वर्ष के थे तब आपके पास 20 लाख रुपये की संपत्ति थी और अब 50 की उम्र में 50 लाख रुपये की संपत्ति है. यह राशि आपकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त हो सकती है. इसलिए स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करनी चाहिए.

स्वास्थ्य की स्थिति

नवीनीकरण से पहले पॉलिसी की समीक्षा करने से पॉलिसीधारकों को पॉलिसी को पोर्ट करने या जीवन शैली के रोगों को कवर करने वाले को चुनने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा कुछ वर्ष पहले ली गई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में दी जाने वाली कवर राशि वर्तमान में आपकी आवश्यकताओं के लिए अपर्याप्त हो सकती है. इसलिए बढ़ते चिकित्सा खर्चों के साथ स्वास्थ्य कवर को भी बढ़ाया जाना चाहिए.

जीवन के विभिन्न चरण

जीवन के अलग-अलग चरणों में हमारी जरूरतें अलग होती हैं. जैसे सिंगल होने पर अलग, शादी के बाद अलग और बच्चे होने के बाद अलग. इसलिए पॉलिसी की समीक्षा करके समय और जरूरत के हिसाब से इसका लाभ लेना चाहिए.

शादी

आपने स्वास्थ्य बीमा अपनी शादी के पहले कराया था और हाल ही में आपकी शादी हो जाती है, तो अपने जीवनसाथी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर करवाना जरूरी होता है.

नो क्लेम बोनस

लगभग हर प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी प्रत्येक दावा-मुक्त वर्ष के लिए नो क्लेम बोनस देती है. यह बोनस 100 प्रतिशत से 150 प्रतिशत के बीच हो सकता है. पॉलिसी की समीक्षा करने का मतलब है कि ऐसी संभावना है कि पॉलिसीधारक इन NCB लाभों से चूक सकते हैं या NCB कम मिल सकता है.

Published - July 19, 2021, 05:27 IST