ये हैं 9 बीमा कवर जो आपको मुफ्त मिलते हैं

बैंक जमा, LPG सिलेंडर, ट्रेन यात्रा, क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर बिना शुल्क के बीमा जुड़ा हुआ होता है.

insurance, insurance cover, EDLI, EDLI benefits, bank deposit insurance, 9 insurance cover you get free of cost, know here

बैंक जमा पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है

बैंक जमा पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है

हम कई तरह की बीमा पॉलिसी खऱीदते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सेवाएं मुफ्त में भी प्राप्त की जा सकती हैं, किंतु हम उनसे चूक जाते हैं. Money9 आपको मुफ्त में मिलने वाली 9 बीमा कवरों के बारे में बता रहा है.

बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस

बैंक जमा पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है, जिसमें मूलधन के साथ-साथ ब्याज भी शामिल होता है. बशर्ते, बैंक बंद हो रहा हो. इस स्थिति में प्रीमियम का भुगतान बैंक ही करता है. आम तौर पर, सभी तरह की जमाएं इसमें शामिल होती हैं.

LPG इंश्योरेंस

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां LPG गैस इंश्योरेंस पॉलिसी रखती हैं. इसमें 6 लाख रुपए तक का ग्रुप इंश्योरेंस होता है. कंपनियां और डीलर्स प्रीमियम भरती हैं. एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी किसी भी दुर्घटना के मामले में प्रभावित व्यक्ति को यह कवर मिलता है. साथ ही इसमें परिवार को 30 लाख रुपये तक मेडिकल खर्च दिया जाता है, जो कि अधिकतम 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति है. यदि संपत्ति को नुकसान हुआ है तो 2 लाख रुपये भी मिलते हैं.

मोबाइल फोन इंश्योरेंस

महंगे मोबाइल हैंडसेट पर यह बीमा मिलता है. इसमें चोरी, गुम हो जाना या फिर डैमेज होना, आदि को कवर किया जाता है. कुछ कंपनियां अतिरिक्त कवर देने के लिए ग्राहक से कुछ प्रीमियम भी लेती हैं. जो कि 300 से 2 हजार रुपये के बीच हो सकता है.

घरेलू सामान इंश्योरेंस

कुछ निश्चित अवधि तक यदि टीवी, फ्रिज जैसे उत्पादों में कोई तकनीकी खराबी आती है तो कंपनियां मुफ्त में बीमा कवर देती हैं. यह वारंटी से अलग होता है. आम तौर पर ग्राहक से इसके लिए प्रीमियम नहीं लिया जाता, किंतु संभव है की रीटेल कीमत पर इसे जोड़ दिया गया हो.

ट्रेन यात्रा

ट्रेन यात्रा को भी बीमा द्वारा कवर किया जाता है. यदि कोई दुर्घटना होती है तो यात्री को जीवन या विकलांगता कवरेज मिलता है. लेकिन इसके लिए टिकट का होना जरूरी होता है. इसके अलावा, सामान चोरी होने पर भी बीमा का क्लेम किया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड

कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां 2 से लेकर 40 लाख रुपये तक एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर पेश करती हैं. दुर्घटना से मृत्य होने पर 2 लाख से 4 लाख का कवर मिलता है. हवाई दुर्घटना के मामले में यह कवर 10 से 40 लाख रुपये तक हो सकता है.

डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड में 5 लाख रुपये तक डेथ कवर मिलता है. इसके अलावा इसके जरिए की खरीदारी पर कुछ अन्य बीमा कवर मिलते हैं. हालांकि, डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड में बीमा की राशि अधिक होती है.

एम्प्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस

कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड में 6 लाख रुपए का बीमा होता है. यदि इसके धारक की असमय मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को यह कवर तत्कालिक सुरक्षा प्रदान करता है. EPFO के सभी सदस्य इसके हकदार होते हैं. कर्मचारी के मासिक पीएफ फंड का 0.5 फीसदी हिस्सा इसके लिए सुरक्षित किया जाता है.

PMJDY कवरेज

यदि आप प्रधानमंत्री जन-धन खाता रखते हैं तो आपको मुफ्त में 1 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलता है. यदि आपने 26 जनवरी 2015 के पहले खाता खोला है तो आपको 30 हजार रुपये का बीमा मिलता है.

Published - September 12, 2021, 03:17 IST