70 साल के बुजुर्ग भी ले सकते हैं LIC का ये नया प्लान, जल्दी करें नहीं तो बंद हो जाएगी स्कीम

LIC BACHAT PLUS की बिक्री केवल 180 दिनों तक की जाएगी. आपके पास 15 सितंबर 2021 तक ही इसे खरीदने का मौका है. 70 साल तक के लोग इसे ले सकते हैं.

LIC, bima shri policy, insurance policy, insurance cover, moneyback policy

इसके अलावा, यह प्लान एक इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट भी ऑफर करता है जो 15 गंभीर बीमारियों को कवर करता है

इसके अलावा, यह प्लान एक इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट भी ऑफर करता है जो 15 गंभीर बीमारियों को कवर करता है

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने पिछले महीने एक प्लान लॉन्च किया है जिसका नाम है LIC BACHAT PLUS. यह एक नॉन-लिंक्ड ( शेयर बाजार से जुड़ा नहीं है), इंडीविजुअल लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. इस पॉलिसी के मुताबिक, अगर पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाती है तो नॉमिनी को मोटी रकम मिलती है. अगर वह जिंदा रहता है तो पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी का लाभ मिलता है जिसमें लॉयलिटी एडिशन भी होता है. हर साल एलआईसी की तरफ से इसे जारी किया जाता है.
इस पॉलिसी को 15 मार्च 2021 को लॉन्च किया गया है और केवल 180 दिनों तक इसकी बिक्री की जाएगी. मतलब आपके पास 15 सितंबर 2021 तक ही इसे खरीदने का मौका है.

प्रीमियम विकल्प
इस प्लान को खरीदने पर 80सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा उठाया जा सकता है और रिटर्न भी टैक्स फ्री है. इस प्लान में प्रीमियम पेमेंट का दो विकल्प दिया गया है. Single Premium में आप एकमुश्त प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इसके तहत भी दो विकल्प दिए गए हैं. दूसरा, Limited Premium का ऑप्शन है जो पांच वर्षों के लिए है. इसमें भी दो विकल्प दिए गए हैं. इस तरह प्रीमियम जमा करने के कुल चार विकल्प दिए गए हैं. समझने में आसानी के लिए इसे चार अलग-अलग पॉलिसी माना जा सकता है क्योंकि इनके फीचर्स अलग-अलग हैं. मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए है जो चारों के लिए बराबर है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड की लिमिट नहीं है.

डेथ बेनेफिट
सम अश्योर्ड ऑन डेथ सिंगल प्रीमियम के पहले विकल्प में टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना और दूसरे विकल्प में टेबुलर प्रीमियम का 1.25 गुना है. लिमिटेड प्रीमियम में पहले ऑप्शन के लिए यह सालाना टेबुलर प्रीमियम का दस गुना होगा और दूसरे विकल्प के लिए यह एनुअल टेबुलर प्रीमियम का सात गुना होगा.

टैक्स बेनेफिट
टैक्स के नियम की बात करें तो सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम के पहले विकल्प जिसमें सालाना प्रीमियम का दस गुना डेथ बेनेफिट मिलता है, इसमें प्रीमियम पर 80 सी के तहत छूट मिलती है. मैच्योरिटी भी टैक्स फ्री होता है. अगर निवेश और इंश्योरेंस कवर के मकसद से पॉलिसी खरीदते हैं तो सिंगल और लिमिटेड प्रीमियम के दूसरे विकल्प का चयन करना चाहिए.

70 वर्ष तक इस पॉलिसी में है एंट्री
मिनिमम एंट्री उम्र सिंगल प्रीमियम के दोनों विकल्पों और लिमिटेड प्रीमियम के पहले विकल्प के लिए 90 दिन है. लिमिटेड प्रीमियम के दूसरे विकल्प के लिए यह 40 साल है. मैक्सिमम एंट्री एज सिंगल प्रीमियम के लिए 44 वर्ष और 70 वर्ष है. लिमिटेड प्रीमियम के लिए यह 60 वर्ष और 65 वर्ष है. मैच्योरिटी के लिए मिनिममम उम्र 18 सालों का है. इस तरह कोई बुजुर्ग भी इस पॉलिसी को खरीद सकता है. इस पॉलिसी को खासकर उनलोगों के लिए लॉन्च किया गया है जिन्होंने जवानी में अपने लिए पॉलिसी नहीं ली या फिर बच्चों के लिए सही समय पर इंश्योरेंस नहीं खरीद पाए.
10-25 साल पॉलिसी टर्म
मिनिमम पॉलिसी टर्म 10 सालों का है. अगर बच्चों के लिए यह पॉलिसी ले रहे हैं तो पॉलिसी टर्म उसके 18 साल पूरे होने तक रहेगा. मैक्सिसम पॉलिसी टर्म 25 साल है. प्रीमियम पेइंग टर्म सिंगल प्रीमियम है और लिमिटेड प्रीमियम के लिए 5 सालों का है. इस पॉलिसी की सबसे खास बात है सम अश्योर्ड ऑन डेथ. प्रीमियम और डेथ बेनेफिट उम्र के हिसाब से सेम बेसिक सम-अश्योर्ड के लिए अलग-अलग होगा.

Published - April 11, 2021, 10:23 IST