लाइफ इंश्योरेंस से जुड़े ये 7 राइडर हैं बड़े काम के, ऐसे मिलता है फायदा

Life Insurance Rider: बीमा योजनाओं में शामिल किए जाने वाले राइडर का मकसद पॉलिसीधारक के लिए सुरक्षा कवच को और मजबूत करना होता है

  • Team Money9
  • Updated Date - September 16, 2021, 12:36 IST
1/9
बीमा योजनाओं में शामिल किए जाने वाले राइडर का मकसद पॉलिसीधारक के लिए सुरक्षा कवच को और मजबूत करना होता है. इससे टर्म इंश्योरेंस प्लान का दायरा बढ़ जाता है. आइए जीवन बीमा से जुड़े ऐसे ही कुछ राइडर्स के बारे में जानते हैं, जिनका फायदा उठाया जा सकता है.
2/9
'डबल इंडेम्निटी' राइडर के तहत बीमाधारक की मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण होने पर डेथ बेनेफिट के तौर पर अतिरिक्त राशि मिलती है. यह राशि कवर के तहत मिलने वाले अमाउंट के बराबर होती है. मृतक के शरीर पर चोट के निशानों की जांच करने के बाद उनके परिवार को लाइफ कवर में सीधे दोगुनी राशि मिल जाती है.
3/9
किसी दुर्घटना के कारण अगर बीमाधारक हमेशा के लिए विकलांग हो जाता है या तय आयु से पहले चोट या बीमारी के कारण रेगुलर इनकम से हाथ धो बैठता है, तो 'प्रीमियम' राइडर के तहत चल रही पॉलिसी से जुड़े भविष्य के पेमेंट माफ हो जाते हैं.
4/9
'फैमिली इनकम बेनेफिट' राइडर में इंश्योरेंस कराने वाले की मृत्यु होने पर उनके परिवार को नियमित आय मुहैया कराई जाती है. हालांकि, इसके तहत यह पहले से तय करना होता है कि परिवार को कितने वर्षों के लिए इसका लाभ दिया जा सकता है.
5/9
'एक्सेलरेटेड डेथ बेनेफिट' राइडर में बीमाधारक को गंभीर बीमारी होने पर उन्हें डेथ बेनेफिट एड्वांस में मिल जाता है. पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर बीमा कंपनी डेथ बेनेफिट के तहत दिए गए पैसे बाद में पॉलिसी की कुल राशि से काटकर बचा हुआ पैसा परिवार को दे सकती है.
6/9
'चाइल्ड टर्म' राइडर के तहत बच्चे की एक तय आयु से पहले मृत्यु हो जाने पर परिवार को डेथ बेनेफिट मिलता है. बच्चे के मैच्योर हो जाने की स्थिति में टर्म प्लान को परमानेंट इंश्योरेंस कवर में बदला जा सकता है. इसके लिए अलग से मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
7/9
एम्प्लॉयर को अपने मेहनती एम्प्लॉई का ख्याल रखने के लिए उन्हें सही ग्रुप मेडिकल कवर प्रोवाइड करना चाहिए. हेल्थकेयर इंडस्ट्री में एडवांसमेंट के साथ, पेशेंट को बेस्ट पॉसिबल ट्रीटमेंट देने के लिए मेडिकल स्टाफ नए और इनोवेटिव ट्रीटमेंट मेथड की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
8/9
'रिटॉर्न ऑफ प्रीमियम' राइडर के तहत पॉलिसी मैच्योर होने पर बीमा पर लगाए पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं. टर्म के दौरान मृत्यु होने पर बेनेफीशियरी को प्रीमियम अमाउंट मिल जाएगा.
9/9
यह याद रखना जरूरी है कि राइडर की मदद से बेसिक डेथ बेनेफिट से कुछ अतिरिक्त फायदे जुड़ जाते हैं. हालांकि, इनकी भी सीमा होती है. यह कई फीचर वाले टर्म इंश्योरेंस जितने लाभ नहीं दे सकते.
Published - September 16, 2021, 12:36 IST