कोविड महामारी ने मानवीय जीवन की अनिश्चितता को फिर से साबित कर दिया है. इसने फाइनेंशियल सिक्योरिटी की जरूरत को भी हमें महसूस कराया है. इसी वजह से तमाम लोग अब लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि, बीमा पहले से मौजूद था, लेकिन महामारी के दौर में इसे एक बड़ी मदद के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, लाइफ इंश्योरेंस लेने की कई वजहें हैं, लेकिन हम यहां आपको ऐसी 5 वजहों के बारे में बता रहे हैं.
दिमागी शांति
हमें जीवन का नहीं पता. हालांकि, आपके गुजरने की भरपाई पूंजी से नहीं हो सकती है, लेकिन लाइफ इंश्योरेंस कवरेज से आपको और आपके परिवार को एक मानसिक शांति मिलती है. साथ ही आपको ये पता रहता है कि अगर किसी वजह से आप नहीं रहते हैं तो आपके परिवार के लिए वित्तीय मुश्किलें नहीं रहेंगी. लाइफ इंश्योरेंस आपकी अनिश्चितता को दूर करता है.
एक विरासत के तौर पर
अगर आपके पास अपने परिवारीजनों के लिए छोड़ने के लिए कोई अन्य एसेट नहीं भी है तो भी आप एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर और फैमिली को लाभार्थी बनाकर उनके लिए एक विरासत छोड़ सकते हैं. अपने बच्चों को एक मजबूत वित्तीय भविष्य देने के लिहाज से ये एक अच्छा कदम है.
कर्ज और दूसरे खर्चों के लिए
आपके परिवार को आपके बकाया कर्जों को चुकाने में भी इंश्योरेंस कवर की जरूरत पड़ सकती है. इनमें आपके क्रेडिट कार्ड और लोन और दूसरे कई तरह के खर्च आते हैं. आप नहीं चाहेंगे कि आपका परिवार आपके जाने के बाद कर्जों को चुकाने में जद्दोजहद का सामना करे.
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए
अगर आपका परिवार वित्तीय जरूरतों के लिए आप पर निर्भर है तो आपके लिए लाइफ इंश्योरेंस बेहद जरूरी है. ये ऐसे वक्त पर खासतौर पर अहम है जबकि आपके बच्चे छोटे हों और आपके पार्टनर के लिए आपकी गैरमौजूदगी में जीवनयापन की मुश्किल हो सकती हो.
वित्तीय सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए
ज्यादातर पेरेंट्स की तरह से ही आप भी शायद चाहेंगे क आपके बच्चों को आपके नहीं रहने पर भी कोई वित्तीय दिक्कत न रहे. आप न सिर्फ उन्हें बढ़िया पढ़ाई देना चाहते होंगे, बल्कि आप उन्हें शादी या कारोबार शुरू करने जैसे कामों में भी मदद देना चाहेंगे. इन सबके लिए आपको अतिरिक्त कवर लेना चाहिए.
अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी इंश्योरेंस पॉलिसीज पर नजर डाल रहे हैं और अपनी निवेश की प्राथमिकताओं में बदलाव कर रहे हैं. कोविड की तीसरी लहर और नए वैरिएंट्स के साथ ये जरूरी है कि आप अपने निवेश के विकल्पों पर एक बार फिर से नजर डालें.
(लेखिका LXME की फाउंडर हैं जो कि महिलाओं के लिए देश का पहला वित्तीय प्लेटफॉर्म है. लेख में व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)