सितंबर में ESIC में 18 लाख नए कर्मचारी जुड़े, 3.5 लाख महिलाएं शामिल

नये पंजीकरण में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के 9.06 लाख कर्मचारी हैं

सितंबर में ESIC में 18 लाख नए कर्मचारी जुड़े, 3.5 लाख महिलाएं शामिल

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सितंबर में ईएसआई योजना के तहत 18.88 लाख नये कर्मचारियों को जोड़ा. श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि करीब 22,544 नये प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आये.

बयान के अनुसार, नियमित वेतन पर रखे गये कर्मचारियों के ईएसआईसी के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में 18.88 लाख नये कर्मचारियों को जोड़ा गया है. आंकड़ो के अनुसार, महीने के दौरान जोड़े गये 18.88 लाख कर्मचारियों में से युवाओं के लिये अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं. नये पंजीकरण में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के 9.06 लाख कर्मचारी हैं. यह कुल कर्मचारियों का 47.98 प्रतिशत है.

स्त्री -पुरुष आधार पर सितंबर में शुद्ध रूप से 3.51 लाख महिलाएं पंजीकृत हुई. नौकरियों का यह आंकड़ा अस्थायी है. इसका कारण आंकड़ें प्राप्त होना निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है.

Published - November 16, 2023, 03:32 IST