प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में संबोधन के दौरान मेडिकल छात्रों को ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ बनाए रखने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने नेशनल मेडिकल कमिशन (National Medical Commission) से भारत में मेडिकल शिक्षा में सुधार की ओर बड़ी पहल बताया. चुनावी राज्य तमिलनाडु में उन्होंने 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान भी किया. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक समारोह में कुल 17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा दिया गया.
PM मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु अपने हेल्थ सर्विसेस के लिए जाना जाता है और सरकार ने यहां 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. ये उन जिलों में खोले जाएंगे जहां अभी कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है. हर एक कॉलेज के लिए 2,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बजट में PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत 64,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. आयुष्मान भारत के तहत भी 50 करोड़ लोगों को हेल्थ सुविधाएं देने का लक्ष्य है.”
India’s health sector is being transformed and this will particularly help our youth. pic.twitter.com/E358jc4bhy
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2021
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “कोविड-19 का सामना करने के लिए कोई तय फॉर्मूला नहीं था. भारत ने ना सिर्फ नया रास्ता बनाया बल्कि दूसरों को उसपर चलने में भी दिशा दिखाई. भारत अब विश्वभर के लिए वैक्सीन बना रहा है. इस समय भारतीय हेल्थ कर्मियों को विश्व में नये सम्मान के साथ देखा जा रहा है. भारत के हेल्थ इकोसिस्टम को नए नजरिए, सम्मान और भरोसे के साथ देखा जा रहा है. इसका मतलब ये भी है भारत से अब विश्व की उम्मीदें भी ज्यादा हैं.”
कोरोना के समय हेल्थ कर्मियों की सेवा की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हेल्थ कर्मचारी मानवता के हीरो के रूप में उभरकर आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से सीख अब देश को टीबी जैसी अन्य बीमारियों से लड़ने में भी मदद करेगी. उन्होंने कहा, “हम पूरे मेडिकल एजुकेशन और हेल्थ पॉलिसी में बदलाव हो रहा है. नेशनल मेडिकल कमिशन से पारदर्शिता आएगी और नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नियम तय होंगे. इससे मेडिकल सुविधाओं में सुधार होगा.”
COVID-19 was unexpected, with no pre-set formula to fight it.
In such times, India’s people powered approach was very beneficial. pic.twitter.com/YH6NLXowPi
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2021
उन्होंने हेल्थ सेक्टर पर खर्च और फोकस का बयान करते हुए बताया कि पिछले 6 साल में MBBS सीटों में 30,000 से ज्यादा की बढ़त आई हो जो 2014 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. 2014 में 6 AIIMS थे जबकि अब 15 नए AIIMS खोले हैं.
PM मोदी (PM Modi) ने युवा डाक्टरों को संदेश दिया कि वे खुशमिजाजी से साथ काम करने की कोशिश करें जिससे मरीजों का भी मनोबल बना रहे. उन्होंने युवा डॉक्टरों से अपनी सेहत का भी ख्याल रखने को कहा.