वैक्सीनेशन दूसरा चरण: प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए देना होगा 250 रुपये प्रति डोज

Covid-19 Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है निजी अस्पताल अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज फीस ले सकते हैं, सरकारी सेंटर में वैक्सीन फ्री होगी

  • Team Money9
  • Updated Date - February 27, 2021, 09:37 IST
Vaccination, Vaccine Second Phase, Covid-19 Vaccine, Private Hospital Charge For Vaccine, Vaccine at Private hospital, Vaccination Cost, Coronavirus

कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination): सरकार ने 1 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण में प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए मानदंड जारी कर दिए हैं और साथ ही चार्ज पर भी सफाई जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है कि निजी अस्पताल अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज फीस वसूल सकते हैं. हालांकि सरकारी सेंटर्स में वैक्सीन निःशुल्क लगाई जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा है कि आयुष्मान भारत- PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अधीन सूचीबद्ध करीब दस हजार अस्पताल, CGHS के अंतर्गत आने वाले 687 अस्पताल और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल टीकाकरण के दूसरे चरण में इस्तेमाल किए जाएंगे.

1 मार्च से शुरू होने वाले टीकाकरण (Vaccination) के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा के सीनियर सिटीजन और को-मॉर्बिडिटी यानि जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा.

हर्ष वर्धन ने ट्वीट कर कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में लगने वाले टीके के दिशानिर्देश के मुताबिक अधिकतम शुल्क 250 रुपये प्रति डोज तय किया गया है.

सरकार ने टीकाकरण (Vaccination) के पहले चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू किया था. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 1.42 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 13 फरवरी से वैक्सीन का दूसरा डोज देने की भी शुरुआत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 10,000 सरकारी अस्पतालों का इस्तेमाल होगा.

सीनियर सिटीजन और को-मॉर्बिडिटी वाले 45 वर्ष से ऊपर ते लोग कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे.

Published - February 27, 2021, 09:32 IST