Covid-19 Vaccination: दिग्गज IT कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का पूरा खर्च उठाने की तैयारी कर चुकी हैं. भारतीय IT दिग्गज इंफोसिस (Infosys) और अमेरिकी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने इसका ऐलान किया है.
इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग अफसर प्रवीण राव ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इंफोसिस हेल्थकेयर सुविधा देने वालों के साथ करार करने की तैयारी में है जिससे उनके कर्मचारियों और उनके परिजनों को पात्रता के मुताबिक वैक्सीन लगाई जा सके.
वहीं एक्सचेंर ने भी कहा है कि वे अपने कर्मचारियों और उनके डिपेंडेंट जो वैक्सीन लगवाने की कैटेगरी में आते हैं और वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उनके लिए खर्च कंपनी उठाएगी. भारत में एक्सेंचर के कुल 2 लाख कर्मचारी हैं.
Covid-19 Vaccination: वहीं इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुतबिक भारतीय IT दिग्गज TCS ने कहा है कि जैसे उन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के इलाज में पूरा सपोर्ट किया है उसी तरह वैक्सीनेशन में भी सहारा देंगे.
वहीं NTPC और वेदांता भी ऐसी ही तैयारियों में हैं जिससे उनके कर्मचारियों को वैक्सीनेशन का फायदा मुफ्त में मिल सके.
तेजी से वैक्सीनेशन
Covid-19 Vaccination: दूसरे चरण में वैक्सीनेशन ड्राइव ने तेजी पकड़ी है. सरकार ने अब वैक्सीनेशन पर समय की पाबंदी भी हटा दी है, अब चौबीसों घंटे वैक्सीन लगाई जा सकेगी. भरत में अब तक 1,66,16,048 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 9,94,452 लोगों को 3 मार्च को ही वैक्सीन लगाई गई है. सरकार ने शुल्क को लेकर भी कैप तय किया है जिसके तहत प्राइवेट अस्पताल अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज फीस ले सकते हैं.
24 घंटे में 17,407 नए कोरोना मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई। वहीं 89 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई: सरकार ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,08,26,075 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.