चार साल में 40 फीसद बढ़ा RBI का गोल्‍ड रिजर्व, मार्च के अंत तक इतना था भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार में शॉर्ट टर्म लोन (मूल परिपक्वता के साथ) का अनुपात सितंबर 2023 के 22 फीसद से घटकर दिसंबर 2023 तक 20.3 फीसद हो गया है.

चार साल में 40 फीसद बढ़ा RBI का गोल्‍ड रिजर्व, मार्च के अंत तक इतना था भंडार

मार्च 2019 और मार्च 2024 के बीच भारत के घरेलू गोल्ड रिजर्व में 40 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2019 और मार्च 2024 के बीच कुल गोल्ड रिजर्व में भी 34 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. RBI के पास मार्च 2024 के आखिर तक कुल 822 मीट्रिक टन सोने का स्टॉक था, जिसमें से 408 मीट्रिक टन सोना देश के भीतर रखा गया था. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 के अंत तक देश का कुल गोल्ड रिजर्व 612 मीट्रिक टन था, जिसमें से 292 मीट्रिक टन घरेलू स्तर पर रखा गया था.

सोमवार को जारी RBI की विदेशी मुद्रा प्रबंधन पर छमाही रिपोर्ट के अनुसार कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी सितंबर 2023 के अंत में 7.37 फीसद से बढ़कर मार्च 2024 के आखिर में 8.15 फीसद हो गई है. मार्च 2024 के आखिर तक विदेशी मुद्रा भंडार 641 बिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंच गया, जो कि मार्च 2023 के अंत में 578 बिलियन डॉलर से ज्यादा था.

विदेशी मुद्रा भंडार में शॉर्ट टर्म लोन (मूल परिपक्वता के साथ) का अनुपात सितंबर 2023 के 22 फीसद से घटकर दिसंबर 2023 तक 20.3 फीसद हो गया है. इसी प्रकार अस्थिर पूंजी प्रवाह का विदेशी मुद्रा भंडार से अनुपात सितंबर 2023 के 73 फीसद से घटकर दिसंबर 2023 तक 70.4 फीसद हो गया है. वैल्युएशन के प्रभावों को छोड़कर अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 32.9 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जबकि अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान 14.7 बिलियन डॉलर की कमी हुई थी. नॉमिनल टर्म्स में विदेशी मुद्रा भंडार (मूल्यांकन प्रभाव सहित) में अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान 44 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 44.6 बिलियन डॉलर की कमी हुई थी.

Published - May 14, 2024, 06:20 IST