गोल्ड लोन लेने से पहले जान लें ये बातें

अगर आपके घर में सोना (Gold) रखा है, और आपको पैसे की जरूरत है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

गोल्ड लोन लेने से पहले जान लें ये बातें

अंजली को अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई, लेकिन वह अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से नहीं मांगना चाहती है. ऐसे में उसने पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचा. लेकिन जब उसने बैंकों के चक्कर काटे तो बैंक उन्हें सालाना 24 फीसद के ब्याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहे हैं. अब अंजली पर्सनल लोन लेकर इस भारी-भरकम ब्याज के बोझ तले दबना नहीं चाहती है. अंजली ने ये बात अपने सहकर्मी अजय को बताई. अजय ने उसे गोल्ड लोन के बारे में बताया. गोल्ड लोन आसानी से मिलने वाला लोन है. अगर आपको भी कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो आप गोल्ड लोन पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कैसे मिलता है गोल्ड लोन?
अगर आपके घर में सोना (Gold) रखा है, और आपको पैसे की जरूरत है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप पर्सनल लोन की तुलना में आधे ब्याज पर आसानी से गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं. गोल्ड लोन एक सुरक्षित और सिक्योर लोन है आपकी ज्वेलरी (Gold Jewelery) पर मिलता है. आप बैंक में अपनी गोल्ड ज्वेलरी गिरवी रख कर लोन ले सकत हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. कई सारे बैंक कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन (Gold Loan Interest Rate) ऑफर करते हैं. इसके तहत 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड ज्वेलरी पर या फिर बैंक द्वारा ढाले हुए सिक्कों (50 ग्राम तक) पर गोल्ड लोन मिलता है.
गोल्ड लोन पर ब्याज

गोल्ड लोन की लिमिट
अगर आपको भी गोल्ड लोन लेना है तो जान लें कि बैंक आपकी ज्वेलरी का वजन और उसकी शुद्धता की जांच कर ये बताएंगे कि आपको कितना लोन मिल सकता है. यानी आपकी ज्वेलरी अगर शुद्ध है तो लोन की रकम बढ़ सकती है. इसके तहत एक बार में कम से कम 20 हजार रुपए से 1.5 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जा सकता है. वहीं, एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू 65 से 75 फीसदी की रेंज में होती है, यानी आप अपने सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक का लोन ले सकते हैं. अलग-अलग बैंकों की प्रोसेसिंग फीस भी अलग अलग होती है.

Published - June 17, 2023, 09:42 IST